नीमच। आसमान पर बादल डेरा जमाए बैठे हैं, नींच में अल सुबह शहर में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण 15 फीट तक भी भी देख पाना मुश्किल हो रहा हैं. करीब 10 बजे धीरे-धीरे कोहरा छटते ही ठिठुरन बढ़ गई. दिनभर आसमान में बादल छाए रहते हैं. मौसम के मिजाज अचानक बदलने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका हैं.
सोमवार सुबह से दोपहर तक भी सूर्य दर्शन नहीं हो पाए. इस कारण देर तक कोहरे और धुंध की चादर से पटा रहा. शीत लहर के कारण लोग देर तक रजाई में दुबके रहे. दोपहर तक जैसे-तैसे लोगों ने बाहर निकलना शुरू किया, लेकिन उनके शरीर में गरम कपड़ों से लदे रहे.
आसमान साफ होते ही बढ़ी ठिठुरन
पिछले 48 घंटे से स्थिति जैस की तस बनी हैं, जिसके कारण ठिठुरन बढ़ी. मौसम विभाग के अनुसार आगे भी इसी तरह की मौसम बने रहने की आशंका है. ठंड बढ़ते ही नगरपालिका ने शहर में अलाव की व्यवस्था की है.
गरम कपड़ों का लिया सहारा
पिछले चार दिनों से आसमान पर बादलों की लुकाछिपी चल रही हैं. लोगों ने गरम कपड़ों से ढंके रहे, सोमवार को अचानक बढ़ी ठंड के कारण एक बार लोग गरम कपड़े पहनकर अलाव तापते नजर आए.