नीमच। जिले में कोरोना संक्रमण के साथ अब मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सोमवार को नीमच जिले के तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसमें दो मनासा ब्लॉक एक नीमच का बताया जा रहा है. जिसमें एक मौत उदयपुर में हुई. जबकी दो मौत नीमच में हुई है. मरने वालों में दो युवा शामिल हैं. जिनका अंतिम संस्कार भी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किए गया.
प्रशासन ने अब तक इन मौतों की पुष्टी नहीं की है. प्रशासन के अनुसार नीमच जिले में 40 लोगों की ही कोरोना से मौत हुई है. जिसमें एक मौत अप्रैल माह में हुई. मौत के बाद अब प्रशासन के आंकड़े छुपाने का खेल भी शुरू हो गया है.
दो दिन में 131 नए संक्रमित मिले
अप्रैल माह की शुरूआत से ही कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है. जो थमने का नाम नहीं ले रही है. 12 अप्रैल सोमवार को जिलेभर में कोरोना के 51 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले रविवार को 80 संक्रमित मिले थे. इस प्रकार महज दो दिन में कोरोना 131 नए संक्रमित मिले हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में 60 घंटों का लॉकडान घोषित किया था. यह लॉकडाउन शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक घोषित किया गया है.
जानकारी अनुसार सोमवार को नीमच तथा रतलाम लैब से कोरोना की कुल 243 रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसमें 51 नए संक्रमित मिले हैं. अप्रैल माह के रविवार को अब तक के सबसे ज्यादा 80 संक्रमित मिले हैं. पिछले एक सप्ताह के अंदर ही जिले में 362 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिलेभर में 51 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े
- 2 रामनगर मनासा
- 1 नाई गली मनासा
- 1 दरगपुरा
- 1 अल्हेड
- 1 वार्ड 13 मनासा
- 1 वार्ड 15 मनासा
- 4 मालखेड़ा
- 1 संस्कार कुई गली
- 2 इंदिरानगर
- 1 जवाहर नगर
- 2 लेवड़ा
- 1 बोरखेड़ी
- 1 जमुनिया कलां
- 1 टेगोर मार्ग
- 3 कोर्ट एरिया मनासा
- 1 सोनड़ी रामपूरा
- 1 अम्बेडकर कॉलोनी मनासा
- 1 वार्ड 4 रामपुरा
- 1 वार्ड 11 रामपुरा
- 1 नयागांव
- 1 उमेदपुरा
- 1 वार्ड 13 रामपुरा
- 2 कुकड़ेश्वर
- 1 वार्ड 6 सिंगोली
- 1 टोकरा सिंगोली
- 1 तलाऊ कुकड़ेश्वर
- 1 टीचर कॉलोनी
- 1 सीईओ बंगला नीमच
- 1 बगला 25
- 1 बेंगन पूरा जावद
- 1 एल्केलाइड कॉलोनी निमच
- 1 पूर्वी मोहल्ला नीमच
- 2 अक्षत नगर नीमच
- 1 भाजपा कार्यालय के सामने मनासा
- 1 बड़ा बंगला मनासा
- 1 हाड़ी पिपलिया
- 1 वार्ड 10 मनासा
- 1 सरेलिया मनासा
- 2 जनपद के सामने मनासा
- 1 विवेकानन्द कॉलोनी मनासा से संक्रमित मिले हैं
एक सप्ताह में मिले 362 संक्रमित
वर्ष 2021 के अप्रैल माह में कोरोना ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले वर्ष की अपेक्षा 2021 में कोरोना और ज्यादा घातक साबित हो रहा है. एक ही दिन 80 संक्रमित मिले रहे हैं. इस प्रकार पिछले एक सप्ताह के भीतर कोरोना के 365 भयावह आंकड़े सामने आए हैं. 06 अप्रैल को 42 संक्रमित मिले. इसी प्रकार 07 अप्रैल को 27 मिले, 08 अप्रैल को 66, 09 अप्रैल को 60, 10 अप्रैल को 36, 11 अप्रैल को 80 तथा सोमवार 12 अप्रैल 51 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस प्रकार महज एक सप्ताह के भीतर जिलेभर से 362 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं.