ETV Bharat / state

नीमचः 30 मरीजों ने कोरोना वायरस को दी मात, अस्पताल से डिस्चार्ज होकर पहुंचे घर - नीमच कोरोना अपडेट

शनिवार को नीमच जिले में कुल 36 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर कोविड- 19 सेंटर से बाहर निकले, डिस्चार्ज किए गए सभी मरीजों का अधिकारियों ने फूलों से स्वागत किया, साथ ही होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है.

corona in Neemuch
नीमच में कोरोना
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 12:18 AM IST

नीमच। शनिवार के दिन एक बार फिर जिले के लिए अच्छी खबर आई. 36 मरीज स्वस्थ होकर कोविड- 19 सेंटर से बाहर आए. खास बात यह है कि, जिस जावद मुख्यालय से लोग भयभीत हो रहे हैं, वहीं लगातार स्वस्थ होकर लौट रहे हैं, जिससे लोगों का आत्‍मविश्‍वास बढ़ रहा है. जिले में अब तक 196 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं. शनिवार को कस्तूरबा गांधी छात्रावास, वात्सल्य भवन और जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से ये सभी मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए. कोरोना वायरस को हराकर घर लौटे सभी मरीजों का अधिकारियों ने फूलों से स्वागत किया.

अधिकारियों ने गीत गा कर बढ़ाया हौसला

संकट की घड़ी में अधिकारियों ने स्वस्थ होकर घर लौट रहे मरीजों का हौसला बढ़ाया. नायब तहसीलदार पिंकी सांठे ने उनका गीत गाकर अभिनंदन किया. वहीं तहसीलदार अजय हिंगे ने भी गीत गाया. इस मौके पर एडीएम विनय कुमार धोका ने कहा कि, यह बीमारी संक्रामण से फैसली है. सावधानी रखी जाए तो हर कीमत पर बचा जा सकता है. दुर्भाग्य से जो लोग चपेट में आए, उन्हें आत्मविश्वास रखना होगा. आत्मविश्वास और सजगता के साथ इस बीमारी से लड़ा जा सकता है.

अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने स्वस्थ हुए लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, वे सामान्य जिंदगी जिएं. फिलहाल 7 दिन अपने घरों में ही क्वारंटाइन रहें.

नीमच। शनिवार के दिन एक बार फिर जिले के लिए अच्छी खबर आई. 36 मरीज स्वस्थ होकर कोविड- 19 सेंटर से बाहर आए. खास बात यह है कि, जिस जावद मुख्यालय से लोग भयभीत हो रहे हैं, वहीं लगातार स्वस्थ होकर लौट रहे हैं, जिससे लोगों का आत्‍मविश्‍वास बढ़ रहा है. जिले में अब तक 196 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं. शनिवार को कस्तूरबा गांधी छात्रावास, वात्सल्य भवन और जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से ये सभी मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए. कोरोना वायरस को हराकर घर लौटे सभी मरीजों का अधिकारियों ने फूलों से स्वागत किया.

अधिकारियों ने गीत गा कर बढ़ाया हौसला

संकट की घड़ी में अधिकारियों ने स्वस्थ होकर घर लौट रहे मरीजों का हौसला बढ़ाया. नायब तहसीलदार पिंकी सांठे ने उनका गीत गाकर अभिनंदन किया. वहीं तहसीलदार अजय हिंगे ने भी गीत गाया. इस मौके पर एडीएम विनय कुमार धोका ने कहा कि, यह बीमारी संक्रामण से फैसली है. सावधानी रखी जाए तो हर कीमत पर बचा जा सकता है. दुर्भाग्य से जो लोग चपेट में आए, उन्हें आत्मविश्वास रखना होगा. आत्मविश्वास और सजगता के साथ इस बीमारी से लड़ा जा सकता है.

अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने स्वस्थ हुए लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, वे सामान्य जिंदगी जिएं. फिलहाल 7 दिन अपने घरों में ही क्वारंटाइन रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.