ETV Bharat / state

महिला SI ने पंडित बन पढ़ें मंत्र, दीया जलाकर करवाए लक्ष्मण-ऋतु के 7 फेरे - अंजली अग्निहोत्री

नरसिंहपुर जिले में पुलिस का नया रूप देखने को मिला है, यहां एक महिला एसआई ने मंत्रोच्चारण कर शादी करवाई. साथ ही सात वचन पढ़ कर सात फेरे भी पूरे करवाए.

Woman SI got married
महिला SI ने पंडित बन पढ़ें मंत्र
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 2:06 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 5:09 PM IST

नरसिंहपुर। पुलिस को अब तक आपने कानून का पालन कराने के लिए सख्ती दिखाते या फिर समाजसेवा के रूप में ही देखा होगा. लेकिन किसी अधिकारी को बकायदा शादी के मंत्र पढ़कर फेरे करवाते शायद ही देखा या सुना हो, लेकिन लॉकडाउन में एक शादी हुई, जिसमें जब वर-वधू पक्ष को फेरे कराने कोई पंडित नहीं मिला तो, भ्रमण पर निकली महिला एसआई को ही शादी के मंत्र पढ़ना पड़े और दिया जलवाकर परिणय के सात फेरे कराए, सात वचनों के साथ वर-वधू को कानूनी जानकारी भी दीं.

जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील के ग्राम झोंतेश्वर में एसआई की पंडिताई में हुई शादी अपने आप में अनूठी रही. जिसमें पुलिस के सेवाभाव का एक नया रूप सामने आया. दरअसल श्रीनगर के लक्ष्मण की शादी नरसिंहपुर में रहने वाली ऋतु से अक्षय तृतीया पर होनी थी. जिसके लिए दोनों पक्ष से 8 सदस्य झोंतेश्वर के शिव-पार्वती मंदिर की परिक्रमा में मौजूद रहें, लेकिन विवाह कराने के लिए उन्हें कोई पंडित उपलब्ध नहीं था. जिससे फेरों की रस्म नहीं हो पा रही थी, झोंतेश्वर चौकी प्रभारी एसआई अंजली अग्निहोत्री ने बताया कि, भ्रमण के दौरान जब वो मंदिर पहुंची तो वर-वधू के परिवार ने समस्या बताई और फेरे कराने के लिए उनसे ही मंत्रोच्चारण करने को कहा. जिससे उन्हें मौके की स्थिति और ग्रामीणों के आग्रह पर मंत्र पढ़े.

बताशे के बदले बुलाई शक्कर

लक्ष्मण का परिवार पूजन में लगने वाली कई सामग्री नहीं ले पाया था, सिर्फ नारियल ही थे, बताशे भी नहीं थे. जिससे एसआई अंजली ने ही कहीं से शक्कर बुलाई, ताकि मीठे की कमी पूरी हो सके. कुछ फूलों का प्रबंध किया, जब मंत्र पढ़ने की बारी आई, तो कुछ मंत्र अंजली ने पढ़ना शुरू किया और फिर मोबाइल में गूगल पर विवाह पद्धति सर्च कर शेष जरूरी मंत्रों को पढ़कर विवाह पूरा कराया.

नरसिंहपुर। पुलिस को अब तक आपने कानून का पालन कराने के लिए सख्ती दिखाते या फिर समाजसेवा के रूप में ही देखा होगा. लेकिन किसी अधिकारी को बकायदा शादी के मंत्र पढ़कर फेरे करवाते शायद ही देखा या सुना हो, लेकिन लॉकडाउन में एक शादी हुई, जिसमें जब वर-वधू पक्ष को फेरे कराने कोई पंडित नहीं मिला तो, भ्रमण पर निकली महिला एसआई को ही शादी के मंत्र पढ़ना पड़े और दिया जलवाकर परिणय के सात फेरे कराए, सात वचनों के साथ वर-वधू को कानूनी जानकारी भी दीं.

जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील के ग्राम झोंतेश्वर में एसआई की पंडिताई में हुई शादी अपने आप में अनूठी रही. जिसमें पुलिस के सेवाभाव का एक नया रूप सामने आया. दरअसल श्रीनगर के लक्ष्मण की शादी नरसिंहपुर में रहने वाली ऋतु से अक्षय तृतीया पर होनी थी. जिसके लिए दोनों पक्ष से 8 सदस्य झोंतेश्वर के शिव-पार्वती मंदिर की परिक्रमा में मौजूद रहें, लेकिन विवाह कराने के लिए उन्हें कोई पंडित उपलब्ध नहीं था. जिससे फेरों की रस्म नहीं हो पा रही थी, झोंतेश्वर चौकी प्रभारी एसआई अंजली अग्निहोत्री ने बताया कि, भ्रमण के दौरान जब वो मंदिर पहुंची तो वर-वधू के परिवार ने समस्या बताई और फेरे कराने के लिए उनसे ही मंत्रोच्चारण करने को कहा. जिससे उन्हें मौके की स्थिति और ग्रामीणों के आग्रह पर मंत्र पढ़े.

बताशे के बदले बुलाई शक्कर

लक्ष्मण का परिवार पूजन में लगने वाली कई सामग्री नहीं ले पाया था, सिर्फ नारियल ही थे, बताशे भी नहीं थे. जिससे एसआई अंजली ने ही कहीं से शक्कर बुलाई, ताकि मीठे की कमी पूरी हो सके. कुछ फूलों का प्रबंध किया, जब मंत्र पढ़ने की बारी आई, तो कुछ मंत्र अंजली ने पढ़ना शुरू किया और फिर मोबाइल में गूगल पर विवाह पद्धति सर्च कर शेष जरूरी मंत्रों को पढ़कर विवाह पूरा कराया.

Last Updated : Apr 30, 2020, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.