ETV Bharat / state

बुंदेला क्रांति के महानायक राजा हिरदे शाह की 11 फुट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण - नरसिंहपुर जिले में बुंदेला क्रांति के महानायक

नरसिंहपुर जिले में बुंदेला क्रांति के महानायक राजा हिरदे शाह की 11 फुट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस समारोह में दो केंद्रीय मंत्री सहित प्रदेश के दर्जनभर से अधिक विधायक शामिल हुए. राजा हिरदे शाह ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे. (Raja Shah the hero of Bundela revolution) (Ashtadhatu statue of Raja Hirde Shah)

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 7:18 PM IST

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में बुंदेला क्रांति के महानायक राजा हिरदे शाह प्रतिमा का अनावरण होने से खुशी का माहौल है. 1842 की बुंदेला क्रांति के महानायक राजा हिरदे शाह ने भारत में स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी और अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने पूरे परिवार को देश के लिए न्यौछावर कर दिया. इतिहास में ऐसे स्वतंत्रता के महानायक को अब तक भुलाकर रखा गया था. इस महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को देश में पहली बार सम्मान देने के लिए नरसिंहपुर जिले के केरपानी में उनकी 11 फीट ऊंची अष्ट धातु की प्रतिमा का अनावरण किया गया.

दो केंद्रीय मंत्री सहित कई विधायक आए समारोह में : अनावरण समारोह में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति सहित प्रदेशभर के दर्जनभर विधायकों ने शिरकत की. नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल द्वारा इस समारोह आयोजित किया गया. इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की स्वतंत्रता के महानायक राजा हिरदे शाह के इतिहास को लोगों के सामने लाना था. एक ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जिन्होंने 1842 की बुंदेला क्रांति का आगाज करते हुए अंग्रेजों से लोहा लिया था और स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी थी.

गृहमंत्री और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी कांग्रेस,अत्याचार प्रतिरोधक समिति की बैठक में फैसला

सारी संपत्ति को राजसात कर लिया था : आजादी के 75 अमृत महोत्सव पर आज ऐसे गुमनाम शहीद को उनकी शहादत दिवस पर याद करते हुए उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया और मंच के माध्यम से उन्हें याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथी उनके परिवार के साथ ही जो पूर्व की सरकारों द्वारा अनदेखी की गई और उनकी सारी संपत्ति को राजसात किया गया, उसका जिक्र केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री ने मंच के माध्यम से करते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिए केंद्र सरकार सरकार से आग्रह भी किया. केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बेहद गौरव का दिन है.

(Raja Shah the hero of Bundela revolution) (Ashtadhatu statue of Raja Hirde Shah)

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में बुंदेला क्रांति के महानायक राजा हिरदे शाह प्रतिमा का अनावरण होने से खुशी का माहौल है. 1842 की बुंदेला क्रांति के महानायक राजा हिरदे शाह ने भारत में स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी और अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने पूरे परिवार को देश के लिए न्यौछावर कर दिया. इतिहास में ऐसे स्वतंत्रता के महानायक को अब तक भुलाकर रखा गया था. इस महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को देश में पहली बार सम्मान देने के लिए नरसिंहपुर जिले के केरपानी में उनकी 11 फीट ऊंची अष्ट धातु की प्रतिमा का अनावरण किया गया.

दो केंद्रीय मंत्री सहित कई विधायक आए समारोह में : अनावरण समारोह में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति सहित प्रदेशभर के दर्जनभर विधायकों ने शिरकत की. नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल द्वारा इस समारोह आयोजित किया गया. इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की स्वतंत्रता के महानायक राजा हिरदे शाह के इतिहास को लोगों के सामने लाना था. एक ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जिन्होंने 1842 की बुंदेला क्रांति का आगाज करते हुए अंग्रेजों से लोहा लिया था और स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी थी.

गृहमंत्री और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी कांग्रेस,अत्याचार प्रतिरोधक समिति की बैठक में फैसला

सारी संपत्ति को राजसात कर लिया था : आजादी के 75 अमृत महोत्सव पर आज ऐसे गुमनाम शहीद को उनकी शहादत दिवस पर याद करते हुए उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया और मंच के माध्यम से उन्हें याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथी उनके परिवार के साथ ही जो पूर्व की सरकारों द्वारा अनदेखी की गई और उनकी सारी संपत्ति को राजसात किया गया, उसका जिक्र केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री ने मंच के माध्यम से करते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिए केंद्र सरकार सरकार से आग्रह भी किया. केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बेहद गौरव का दिन है.

(Raja Shah the hero of Bundela revolution) (Ashtadhatu statue of Raja Hirde Shah)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.