नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के रहली गांव में स्मैक की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ओमकार पटेल लंबे समय से स्मैक की बिक्री कर रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी के घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया कर लिया.
जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर के रहली गांव में लम्बे समय से आरोपी ओमकार पटेल अवैध रूप से स्मैक बेच रहा था. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी ओमकार को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने मकान के पास बनी झोंपड़ी से 23 ग्राम स्मैक भी बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख 30 हजार रुपए है.
पुलिस ने आरोपी ओमकार के पास से 70 हजार 520 रुपए कैश भी बरामद किए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है.