नरसिंहपुर। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो कंटेनर की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों कंटेनरों के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर दोनों कंटेनर में से ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकाला. जिसके बाद घायल ड्राइवर और क्लीनर को अस्पताल भेज दिया है.
हादसे में NHI की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है, जहां आने-जाने के लिए केवल एक ही रास्ता बना हुआ है. जिसकी वजह से आए दिन जाम लगती है. वहीं अधिक ट्रैफिक की वजह से ही आमने-सामने से कंटेनर में टक्कर हो गई. फिलहाल जेसीबी की मदद से रोड को खाली कराया जा रहा है.