ETV Bharat / state

पुलिस आरक्षक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, लगाया कार्रवाई न करने का आरोप - नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक

नरसिंहपुर में पुलिस आरक्षक बाल मुकुंद भार्गव ने पुलिस की कार्रवाई पर ही सवाल उठाया है. बाल मुकुंद भार्गव का आरोप है कि उनके साथ अभद्रता हुई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Police constable accuses police
पुलिस आरक्षक ने पुलिस पर लगाया आरोप
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 11:43 AM IST

नरसिंहपुर। पुलिस आरक्षक ने पुलिस के ही कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस आरक्षक बाल मुकुंद भार्गव ने अपने साथ हुई अभद्रता की शिकायत ना लिखने और चार माह में कोई भी कार्रवाई न करने का आरोप अन्य पुलिसकर्मियों पर लगाया है. कार्रवाई न होने पर आरक्षक बाल मुकुंद भार्गव पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पहुंचे. बता दें कि बाल मुकुंद भार्गव नरसिंहपुर लाइन में आरक्षक के पद पर पदस्थ है.

पुलिस आरक्षक ने पुलिस पर लगाया आरोप

पुलिस आरक्षक बाल मुकुंद भार्गव ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें न्याय पाने के लिए भटकते हुए चार महीने से अधिक समय हो चुका है और वह लॉकडाउन के समय से ही विभागीय कार्यालय के चक्कर लगा रहा है. उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं कि उन्हें न्याय मिल पाएगा और खुद उसका ही न्याय व्यवस्था से भरोसा उठ गया है. हालांकि मामला मीडिया में आने के बाद अब एसडीओपी अर्जुन उइके इस पूरे मामले को संज्ञान में लाने और तात्कालिक कोतवाली थाना प्रभारी की बड़ी गलती बताते हुए उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब करने की बात कह रहे हैं. साथ ही फरियादी पुलिस आरक्षक के आरोपों पर आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

नरसिंहपुर। पुलिस आरक्षक ने पुलिस के ही कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस आरक्षक बाल मुकुंद भार्गव ने अपने साथ हुई अभद्रता की शिकायत ना लिखने और चार माह में कोई भी कार्रवाई न करने का आरोप अन्य पुलिसकर्मियों पर लगाया है. कार्रवाई न होने पर आरक्षक बाल मुकुंद भार्गव पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पहुंचे. बता दें कि बाल मुकुंद भार्गव नरसिंहपुर लाइन में आरक्षक के पद पर पदस्थ है.

पुलिस आरक्षक ने पुलिस पर लगाया आरोप

पुलिस आरक्षक बाल मुकुंद भार्गव ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें न्याय पाने के लिए भटकते हुए चार महीने से अधिक समय हो चुका है और वह लॉकडाउन के समय से ही विभागीय कार्यालय के चक्कर लगा रहा है. उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं कि उन्हें न्याय मिल पाएगा और खुद उसका ही न्याय व्यवस्था से भरोसा उठ गया है. हालांकि मामला मीडिया में आने के बाद अब एसडीओपी अर्जुन उइके इस पूरे मामले को संज्ञान में लाने और तात्कालिक कोतवाली थाना प्रभारी की बड़ी गलती बताते हुए उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब करने की बात कह रहे हैं. साथ ही फरियादी पुलिस आरक्षक के आरोपों पर आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.