नरसिंहपुर। गोटेगांव थाना अंतर्गत ग्राम उमरिया में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. जहां एक नवविवाहिता अपने ससुराल में ही फांसी से झूलते मिली. मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
मृतका रेशमा की शादी 3 साल पहले उमरिया निवासी अशोक पटेल से हुई थी. जिसके बाद से ही अशोक रेशमा के पिता से कार की मांग कर रहा था. 19 दिसंबर को रेशमा ने पिता को फोन करके प्रताड़ना की बात बताई थी, जिसके बाद उसके पिता ने घर जाकर ससुराल वालों को समझाया भी था.