ETV Bharat / state

MP Accident News: अलग-अलग दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत, नरसिंहपुर में पलटी बस, शिप्रा नदी में डूबने से दो भाइयों की गई जान - Narsinghpur bus overturned

MP Accident News: मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि, 20 से अधिक लोग घायल हो गये. ये हादसे प्रदेश के नरसिंहपुर और रतलाम जिले में हुए.

MP Accident News
लग-अलग दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 9:17 PM IST

नरसिंहपुर/रतलाम। प्रदेश में शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की जान चली गई, जबकि, 20 से अधिक लोग घायल हो गये. ये हादसे नरसिंहपुर और रतलाम जिले में हुए. पहला हादसा नरसिंहपुर में हुआ जहां एक यात्रियों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

नरसिंहपुर में इस वजह से पलटी बस: यात्रियों से भरी बस नरसिंहपुर से गाडरवारा की ओर जा रही थी तभी खैरी नाका के पास ये सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार को बचाने के दौरान ये दुर्घटना हुई. बाइक सवार को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई. (Narsinghpur Bus Accident)

ये भी पढ़ें

Narmadapuram Accident News: नहाने गए 2 नाबालिग समेत 3 युवक नदी में डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Khargone Road accident: ड्यूटी से लौट रहे पुलिस वालों की कार डंपर से टकराई, 2 SI व कांस्टेबल की मौत, 2 गंभीर

रतलाम में दो भाइयों की डूबने से मौत: उधर, रतलाम जिले के अलवर थाना क्षेत्र के ग्राम दतिया खेड़ी आश्रम पर पहुंचे दो सगे भाइयों की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम डाबड़िया के मोहनलाल शर्मा का परिवार तीज पूजन कार्यक्रम में दतिया खेड़ी आश्रम पहुंचा था. यहां 12 वर्षीय बालिका को बचाने में राधेश्याम व दुर्गा शंकर की मौत हो गई. (Ratlam two bothers drowned in Shipra river)

ऐसी हुई दुर्घटना: बता दें कि दतिया खेड़ी आश्रम में तीज पूजन कार्यक्रम में मोहनलाल शर्मा का परिवार गया हुआ था, जहां शिप्रा नदी में बालिका को बचाने में उनके दोनों पुत्र राधेश्याम (पिता मोहनलाल) व दुर्गा शंकर (पिता मोहनलाल) ने छलांग लगाई जिस पर बालिका को तो बचा लिया लेकिन पानी गहरा होने के कारण दोनों बाहर नहीं निकल पाए. सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए जिन्होंने राधेश्याम को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन पानी गहरा होने के कारण दुर्गा शंकर को मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम द्वारा बाहर निकला गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, राधेश्याम को अचेत अवस्था में आलोट सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया. फिलहाल प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है आलोट पुलिस मामले की पूरी तहकीकात कर रही है.

नरसिंहपुर/रतलाम। प्रदेश में शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की जान चली गई, जबकि, 20 से अधिक लोग घायल हो गये. ये हादसे नरसिंहपुर और रतलाम जिले में हुए. पहला हादसा नरसिंहपुर में हुआ जहां एक यात्रियों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

नरसिंहपुर में इस वजह से पलटी बस: यात्रियों से भरी बस नरसिंहपुर से गाडरवारा की ओर जा रही थी तभी खैरी नाका के पास ये सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार को बचाने के दौरान ये दुर्घटना हुई. बाइक सवार को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई. (Narsinghpur Bus Accident)

ये भी पढ़ें

Narmadapuram Accident News: नहाने गए 2 नाबालिग समेत 3 युवक नदी में डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Khargone Road accident: ड्यूटी से लौट रहे पुलिस वालों की कार डंपर से टकराई, 2 SI व कांस्टेबल की मौत, 2 गंभीर

रतलाम में दो भाइयों की डूबने से मौत: उधर, रतलाम जिले के अलवर थाना क्षेत्र के ग्राम दतिया खेड़ी आश्रम पर पहुंचे दो सगे भाइयों की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम डाबड़िया के मोहनलाल शर्मा का परिवार तीज पूजन कार्यक्रम में दतिया खेड़ी आश्रम पहुंचा था. यहां 12 वर्षीय बालिका को बचाने में राधेश्याम व दुर्गा शंकर की मौत हो गई. (Ratlam two bothers drowned in Shipra river)

ऐसी हुई दुर्घटना: बता दें कि दतिया खेड़ी आश्रम में तीज पूजन कार्यक्रम में मोहनलाल शर्मा का परिवार गया हुआ था, जहां शिप्रा नदी में बालिका को बचाने में उनके दोनों पुत्र राधेश्याम (पिता मोहनलाल) व दुर्गा शंकर (पिता मोहनलाल) ने छलांग लगाई जिस पर बालिका को तो बचा लिया लेकिन पानी गहरा होने के कारण दोनों बाहर नहीं निकल पाए. सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए जिन्होंने राधेश्याम को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन पानी गहरा होने के कारण दुर्गा शंकर को मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम द्वारा बाहर निकला गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, राधेश्याम को अचेत अवस्था में आलोट सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया. फिलहाल प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है आलोट पुलिस मामले की पूरी तहकीकात कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.