नरसिंहपुर। जिले में आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक रखी गई. जिसमें कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश दिये गए. साथ ही बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. तेंदूखेड़ा मंडी परिसर में कोरोना वायरस के चलते आगामी सभी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई. जिसमें अपील की गई कि आगामी त्यौहार रक्षाबंधन, ईद आदि सभी त्यौहार घर पर रहकर ही मनाए. सार्वजनिक रुप से कोई भी त्यौहार मनाने की अनुमति नहीं है.
सम्पूर्ण जिले में दो दिन शनिवार और रविवार को पूरी तरह लाॅकडाउन रहेगा और सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यु रहेगा. कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है लोगों को समझाइश दी जा रही है कि अपने घरों से न निकले प्रशासन पूरी तरह आपके साथ है. साथ ही प्रशासन का सहयोग करने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. लोगों को समझाइश दी जा रही है कि 'अपने घरों से न निकले प्रशासन पूरी तरह आपके साथ है. आप भी प्रशासन का सहयोग करें जो निर्देश दिए जा रहा है. उनका पूरी तरह से पालन करें.'