नरसिंहपुर। जिले की रहने वाली दिव्यांग निधी गुप्ता ने दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, निधी ने अपनी मां के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला.
गोबरगांव में रहने वाली 27 साल की दिव्यांग निधि गुप्ता ने मतदान किया है. वे खूबसुरत गुलाबी पोशाक में वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची थी. 40 डिग्री तामनाम के बीच अपनी मां के साथ गांव के शासकीय स्कूल में बने मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया.
निधी को मतदान करते देख पोलिंग बूथ पर मौजूद लोगों ने भी उनके हौसले को सलाम किया. निधी ने अपने पैरों से हस्ताक्षर किए जिसके बाद. मतदान कर्मियों ने निधि के बाएं पैर के अंगूठे पर स्याही लगाई.
निधि के बचपन से ही दोनों हाथ नहीं हैं बावजूद इसके उन्होंने कभी जिंदगी में हार नहीं मानी और उनकी हौसलों की उड़ान है, जो निधि को बेमिसाल बनाती है. निधि ने अपनी कमजोरी को ही अपना सहारा बनाया और जमकर पढ़ाई की जिसके चलते निधि ग्रेजुएट हैं.