ETV Bharat / state

2 नरसिंहपुर: दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद दिव्यांग निधी गुप्ता ने किया मतदान - loksabha election 2019

गोबरगांव में रहने वाली 27 साल की दिव्यांग निधि गुप्ता ने मतदान किया है. वे खूबसुरत गुलाबी पोशाक में वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची थी. 40 डिग्री तामनाम के बीच अपनी मां के साथ गांव के शासकीय स्कूल में बने मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया.

मतदान करती निधी गुप्ता
author img

By

Published : May 6, 2019, 6:49 PM IST

Updated : May 6, 2019, 8:39 PM IST

नरसिंहपुर। जिले की रहने वाली दिव्यांग निधी गुप्ता ने दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, निधी ने अपनी मां के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला.

गोबरगांव में रहने वाली 27 साल की दिव्यांग निधि गुप्ता ने मतदान किया है. वे खूबसुरत गुलाबी पोशाक में वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची थी. 40 डिग्री तामनाम के बीच अपनी मां के साथ गांव के शासकीय स्कूल में बने मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया.


निधी को मतदान करते देख पोलिंग बूथ पर मौजूद लोगों ने भी उनके हौसले को सलाम किया. निधी ने अपने पैरों से हस्ताक्षर किए जिसके बाद. मतदान कर्मियों ने निधि के बाएं पैर के अंगूठे पर स्याही लगाई.

मतदान करती निधी गुप्ता


निधि के बचपन से ही दोनों हाथ नहीं हैं बावजूद इसके उन्होंने कभी जिंदगी में हार नहीं मानी और उनकी हौसलों की उड़ान है, जो निधि को बेमिसाल बनाती है. निधि ने अपनी कमजोरी को ही अपना सहारा बनाया और जमकर पढ़ाई की जिसके चलते निधि ग्रेजुएट हैं.

नरसिंहपुर। जिले की रहने वाली दिव्यांग निधी गुप्ता ने दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, निधी ने अपनी मां के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला.

गोबरगांव में रहने वाली 27 साल की दिव्यांग निधि गुप्ता ने मतदान किया है. वे खूबसुरत गुलाबी पोशाक में वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची थी. 40 डिग्री तामनाम के बीच अपनी मां के साथ गांव के शासकीय स्कूल में बने मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया.


निधी को मतदान करते देख पोलिंग बूथ पर मौजूद लोगों ने भी उनके हौसले को सलाम किया. निधी ने अपने पैरों से हस्ताक्षर किए जिसके बाद. मतदान कर्मियों ने निधि के बाएं पैर के अंगूठे पर स्याही लगाई.

मतदान करती निधी गुप्ता


निधि के बचपन से ही दोनों हाथ नहीं हैं बावजूद इसके उन्होंने कभी जिंदगी में हार नहीं मानी और उनकी हौसलों की उड़ान है, जो निधि को बेमिसाल बनाती है. निधि ने अपनी कमजोरी को ही अपना सहारा बनाया और जमकर पढ़ाई की जिसके चलते निधि ग्रेजुएट हैं.

Intro:नरसिंहपुर में आज मतदान के दौरान एक बेहद खूबसूरत तस्वीर निकल के सामने आई.... नरसिंहपुर के गोबरगांव में रहने वाली 27 वर्षीय दिव्यांग निधि गुप्ता जब गुलाबी पोशाक में मतदान करने पहुंची... निधि भर दोपहर में 40 डिग्री के आसपास के तापमान के बीच अपनी माँ के साथ अपने ही गांव के शासकीय स्कूल में बने मतदान केंद्र पहुंची जहां पहुंच उन्होंने मतदान किया Body:एंकर - नरसिंहपुर में आज मतदान के दौरान एक बेहद खूबसूरत तस्वीर निकल के सामने आई.... नरसिंहपुर के गोबरगांव में रहने वाली 27 वर्षीय दिव्यांग निधि गुप्ता जब गुलाबी पोशाक में मतदान करने पहुंची... निधि भर दोपहर में 40 डिग्री के आसपास के तापमान के बीच अपनी माँ के साथ अपने ही गांव के शासकीय स्कूल में बने मतदान केंद्र पहुंची जहां पहुंच उन्होंने मतदान किया । गौरतलब है कि निधि के बचपन से ही दोनों हाथ नहीं हैं बावजूद उन्होंने कभी जिंदगी में हार नहीं मानी और उनकी हौसलों की उड़ान है जो निधि को बेमिसाल बनाती है । निधि ने अपनी कमजोरी को ही अपना सहारा बनाया और जम कर पढ़ाई की जिसके चलते निधि ग्रेजुएट भी हुई... आज निधि ने केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग तो किया ही साथ ही उन लोगों के लिए सबक भी दिया जो जिंदगी से हताश हो जाते हैं । इस दौरान मौजूद मतदान कर्मियों ने निधि के हौसले को सलाम तो किया ही साथ ही पैरों से हस्ताक्षर करते देख वे भी दांतो तले उंगली दबा गए और मतदान कर्मियों ने निधि के बाएं पैर के अंगूठे पर स्याही लगाकर लोकतंत्र के महापर्व की ये खूबसूरत तस्वीर गढ़ दी..
वाइट - निधि गुप्ता,दिव्यांग,गोबरगांवConclusion:आज निधि ने केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग तो किया ही साथ ही उन लोगों के लिए सबक भी दिया जो जिंदगी से हताश हो जाते हैं । इस दौरान मौजूद मतदान कर्मियों ने निधि के हौसले को सलाम तो किया ही साथ ही पैरों से हस्ताक्षर करते देख वे भी दांतो तले उंगली दबा गए और मतदान कर्मियों ने निधि के बाएं पैर के अंगूठे पर स्याही लगाकर लोकतंत्र के महापर्व की ये खूबसूरत तस्वीर गढ़ दी..
Last Updated : May 6, 2019, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.