नरसिंहपुर। गोटेगांव नगर के शासकीय स्कूल का ग्राउंड अब शराबखोरी का अड्डा बन गया है. जहां अंधेरा होते ही शराबी अपनी महफिल जमा लेते हैं. जब सुबह खिलाड़ी और स्कूली छात्र ग्राउंड पहुंचते हैं तो उन्हें कई तरह की समस्याएं होती हैं.
स्थानीय लोगों ने पुलिस में शिकायत की है. लोगों के मुताबिक शराब पीकर लोग शराबी शराब पीकर खाली बोतलों को ग्राउंड में ही छोड़कर और तोड़-फोड़ कर भाग जाते हैं, जिसके चलते सुबह आने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को ग्राउंड में खेलना मुश्किल हो रहा है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है, कि यहां रात के समय जो शराब पीते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए.