ETV Bharat / state

जनभागीदारी से निर्धन बच्चों को मिल रही 'उड़ान', सुपर- 30 की तर्ज पर चल रही निशुल्क कोचिंग - उड़ान के प्रभारी हरिओम पाठक

बिहार के आनंद कुमार की सुपर 30 की तर्ज पर नरसिंहपुर में जनभागीदारी से संचालित उड़ान संस्थान ने बुलंदी का मुकाम हासिल किया है. इस बार कोचिंग के 30 अभ्यर्थियों में से 25 अभ्यार्थियों का रेलवे के लोको पायलट में चयन हुआ है.

निर्धन बच्चों को मिल रही 'उड़ान'
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 12:26 AM IST

नरसिंहपुर। आपने सुपर- 30 का नाम तो सुना ही होगा और बिहार के आनंद कुमार को भी जानते ही होंगे, जो आईआईटी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं. ऐसी ही कुछ पहल अब नरसिंहपुर प्रशासन भी जनभागीदारी से कर रहा है, जिसमें निर्धन और होनहार छात्र-छात्राओं को निशुल्क आईटीआई, पीएससी संविदा जैसे तमाम परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है, वह भी बिना सरकारी खर्चे के जनभागीदारी से इस संस्थान को चलाया जाता हैं, इसमे कलेक्टर से लेकर जिले के तमाम आला अधिकारी ना केवल अपने अनुभव साझा करते हैं, बल्कि अभ्यार्थियों को निशुल्क शैक्षणिक प्रशिक्षण भी देते हैं.

जनभागीदारी से निर्धन बच्चों को मिल रही 'उड़ान'

प्रशासन की इस मुहिम के सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं. इस साल 30 छात्रों में से 25 छात्रों का लोको पायलट के लिए चयन हुआ है. जिले भर के अभ्यार्थी उड़ान के प्रयास को लेकर खासे उत्साहित हैं, उड़ान के छात्र-छात्राएं बताते हैं कि प्राइवेट कोचिंग की मोटी फीस भरना उनके लिए संभव नहीं है. इस संस्था के माध्यम से वो अपने भविष्य को संवार रहे हैं. यहां अभ्यार्थियों के लिए कंप्यूटर लैब और ग्रुप डिस्कशन की व्यवस्था भी की गई है.

उड़ान के प्रभारी हरिओम पाठक बताते हैं कि, इस संस्था का शुभारंभ 6 मार्च 2017 को हुआ था. तब से यह सिलसिला निरंतर जारी है. अब तक बहुत से स्टूडेंट पटवारी हवलदार और पीएसी के लिए चयनित हो चुके हैं, जिससे उत्साहित होकर अब यह संस्था यूपीएससी और बैंकिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की भी निशुल्क क्लास आरंभ कर रही है. जिला प्रशासन भी उड़ान की उपलब्धियों से खासा उत्साहित है.

नरसिंहपुर जिला प्रशासन और लोगों की इस पहल ने देश को एक नए संदेश देने का काम किया है. सिर्फ सरकारी खर्चे के दम पर ही भावी पीढ़ी का भविष्य नहीं बनाया जा सकता है, उड़ान ने साबित कर दिखाया है कि, अगर नेक इरादे से सभी साथ आ जाएं तो कोई काम मुस्किल नहीं है.

नरसिंहपुर। आपने सुपर- 30 का नाम तो सुना ही होगा और बिहार के आनंद कुमार को भी जानते ही होंगे, जो आईआईटी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं. ऐसी ही कुछ पहल अब नरसिंहपुर प्रशासन भी जनभागीदारी से कर रहा है, जिसमें निर्धन और होनहार छात्र-छात्राओं को निशुल्क आईटीआई, पीएससी संविदा जैसे तमाम परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है, वह भी बिना सरकारी खर्चे के जनभागीदारी से इस संस्थान को चलाया जाता हैं, इसमे कलेक्टर से लेकर जिले के तमाम आला अधिकारी ना केवल अपने अनुभव साझा करते हैं, बल्कि अभ्यार्थियों को निशुल्क शैक्षणिक प्रशिक्षण भी देते हैं.

जनभागीदारी से निर्धन बच्चों को मिल रही 'उड़ान'

प्रशासन की इस मुहिम के सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं. इस साल 30 छात्रों में से 25 छात्रों का लोको पायलट के लिए चयन हुआ है. जिले भर के अभ्यार्थी उड़ान के प्रयास को लेकर खासे उत्साहित हैं, उड़ान के छात्र-छात्राएं बताते हैं कि प्राइवेट कोचिंग की मोटी फीस भरना उनके लिए संभव नहीं है. इस संस्था के माध्यम से वो अपने भविष्य को संवार रहे हैं. यहां अभ्यार्थियों के लिए कंप्यूटर लैब और ग्रुप डिस्कशन की व्यवस्था भी की गई है.

उड़ान के प्रभारी हरिओम पाठक बताते हैं कि, इस संस्था का शुभारंभ 6 मार्च 2017 को हुआ था. तब से यह सिलसिला निरंतर जारी है. अब तक बहुत से स्टूडेंट पटवारी हवलदार और पीएसी के लिए चयनित हो चुके हैं, जिससे उत्साहित होकर अब यह संस्था यूपीएससी और बैंकिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की भी निशुल्क क्लास आरंभ कर रही है. जिला प्रशासन भी उड़ान की उपलब्धियों से खासा उत्साहित है.

नरसिंहपुर जिला प्रशासन और लोगों की इस पहल ने देश को एक नए संदेश देने का काम किया है. सिर्फ सरकारी खर्चे के दम पर ही भावी पीढ़ी का भविष्य नहीं बनाया जा सकता है, उड़ान ने साबित कर दिखाया है कि, अगर नेक इरादे से सभी साथ आ जाएं तो कोई काम मुस्किल नहीं है.

Intro:बिहार के आनंद कुमार की सुपर 30 की तर्ज पर नरसिंहपुर में जनभागीदारी से निशुल्क संचालित उड़ान संस्थान ने बुलंदी का वह मुकाम हासिल किया है जिससे मोटी मोटी फीस वसूलने वाले बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थान हैरत में पड़ गए हैं जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित उड़ान सुपर 30 निशुल्क कोचिंग के 30 अभ्यर्थियों में से 25 अभ्यार्थियों का रेलवे के लोको पायलट में सिलेक्शन हुआ है


Body:बिहार के आनंद कुमार की सुपर 30 की तर्ज पर नरसिंहपुर में जनभागीदारी से निशुल्क संचालित उड़ान संस्थान ने बुलंदी का वह मुकाम हासिल किया है जिससे मोटी मोटी फीस वसूलने वाले बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थान हैरत में पड़ गए हैं जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित उड़ान सुपर 30 निशुल्क कोचिंग के 30 अभ्यर्थियों में से 25 अभ्यार्थियों का रेलवे के लोको पायलट में सिलेक्शन हुआ है
अपने सुपर 30 का नाम तो सुना ही होगा और बिहार के आनंद कुमार को भी जानते ही होंगे जो आईआईटी की हो नारों को निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं ऐसा ही कुछ पहल अब नरसिंहपुर प्रशासन द्वारा जनभागीदारी से की जा रही है जिसमें गरीब और निर्धन होनहार छात्र छात्राओं को निशुल्क आईटीआई पीएससी संविदा जैसे तमाम स्वाबलंबी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाता रहा है वह भी बिना सरकारी खर्चे के जनभागीदारी से जिसमें कलेक्टर से लेकर जिले के तमाम आला अधिकारी ना केवल अपने अनुभव साझा करते हैं बल्कि अभ्यार्थियों को निशुल्क शैक्षणिक तौर पर प्रशिक्षण भी देते हैं जिसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं 30 छात्रों के प्रशिक्षण में से 25 को लोको पायलट के लिए इस संस्था से चुना गया है इस अनुपम उदाहरण भी है साथ ही अन्य कई क्षेत्र में भी अभ्यर्थी चयनित होना किसी उपलब्धि से कम नहीं खुद अभ्यार्थी इस उड़ान के प्रयास को लेकर खासे उत्साहित हैं उड़ान के छात्र-छात्राएं बताते हैं कि प्राइवेट कोचिंग की मोटी फीस भरना उनके लिए संभव नहीं है इस संस्था के माध्यम से वह अपने भविष्य को संवार रहे हैं

इस उड़ान और उसमें लगने वाली निशुल्क क्लासेस में संस्थानों की भी कमी नहीं अभ्यार्थियों के लिए कंप्यूटर लैब और लाइव डिस्कशन डिस्कस की व्यवस्था जनभागीदारी से की गई है यह शिक्षण और मार्गदर्शन देने वाले प्रशिक्षित प्रशिक्षण प्रशिक्षण आरती भी खास है कभी कलेक्टर तो कभी सी आई ओ तो कभी डिप्टी कलेक्टर आईटीओ और अन्य तमाम आला अफसर आकर स्टूडेंट ओं को पढ़ाते हैं और अपने शिक्षण अनुभव भी साझा करते हैं साथ ही प्राइवेट कॉलेज के प्रोफेसर भी यहां बिना शुल्क लिए सेवा भावना से प्रशिक्षण देते हैं

उड़ान के प्रभारी बताते हैं कि इस संस्था का शुभारंभ 6 मार्च 2017 को हुआ था तब से यह सिलसिला निरंतर जारी है सुपर 30 के नाम से बनाया गया प्रथम वर्ष में से 30 में से 25 स्टूडेंट का लोको पायलट में चयन हुआ है इसके साथ ही बहुत से स्टूडेंट पटवारी हवलदार और पीएसी के लिए सिलेक्ट हो चुके हैं जिससे उत्साहित होकर अब यह संस्था यूपीएससी और बैंकिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की भी निशुल्क क्लास आरंभ कर रही है जिला प्रशासन भी उड़ान की उपलब्धियों से खासा उत्साहित है और सामाजिक सको सरोकार से जुड़ी अपनी इस पहल के स्टूडेंट के भविष्य निकालने के लिए मील का पत्थर की तरह देख रहे हैं

प्रशासन की इस पहल से देश को एक नए संदेश देने का काम किया है कि सिर्फ सरकारी खर्चे के दम पर ही केवल समाज के लिए आदर्श और भावी पीढ़ी का भविष्य नहीं निकाला जा सकता बल्कि एक सकारात्मक सोच भी समाज को नई दिशा दे सकती है

वाइट 01 अंकिता साहू छात्रा
बाइट 02 दक्षता सेहरा छात्रा
बाइट 03 शुभम गौरव
बाइट 04 हरिओम पाठक उड़ान संस्था प्रभारी



Conclusion:प्रशासन की इस पहल से देश को एक नए संदेश देने का काम किया है कि सिर्फ सरकारी खर्चे के दम पर ही केवल समाज के लिए आदर्श और भावी पीढ़ी का भविष्य नहीं निकाला जा सकता बल्कि एक सकारात्मक सोच भी समाज को नई दिशा दे सकती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.