नरसिंहपुर। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए तारीख भले ही 25 से बढ़कर 28 मई हो गई है, लेकिन जिले के कई केंद्रों की व्यवस्था से किसान परेशान हैं और आशंका व्यक्त कर रहे है कि शायद ही 28 मई तक उनके गेहूं की तुलाई हो सके, अव्यवस्था की बानगी मंगलवार को मुख्यालय से लगे सिंहपुर करताज समिति के वेयर हाउस स्थित खरीदी केंद्र में देखने मिली, जहां पर गेहूं की तौल कराने करीब 4 दिन से खड़े किसानों ने सूचना पाकर पहुंचे एसडीएम को पीड़ा सुनाई, किसानों ने साफ कहा कि साहब तौल कराने किसान 4-4 दिन से खड़े हैं कहीं बारदान की कमी बताई जा रही है तो कहीं अन्य समस्या, और इसके चलते हमारा गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है.
जिले भर में गेहूं खरीदी के लिए 96 केंद्र बने है लेकिन कई स्थानों पर जिला विपणन विभाग से बारदानों की आपूर्ति समय पर नहीं होने से कर्मचारी बारदान की कमी बताकर खरीदी में आनाकानी कर रहे है सिंहपुर करताज सोसायटी के खरीदी केंद्र पर 3-4 दिनों से वाहनो में गेहूं लेकर खड़े किसानों का मंगलवार को सब्र जबाब दे गया और उन्होंने शोर मचाया तो एसडीएम आरएस बघेल मौके पर पहुंचे, किसानों ने बताया कि कोई किसान यहां 19 मई से खड़ा है तो कोई 20, 21 और 22 मई से ट्रैक्टर-ट्रालियों में गेहूं लेकर इंतजार कर रहा है कि उसकी तौल हो जाए, लेकिन प्रबंधक और उनके मातहत बहानेबाजी कर तौल नहीं कर रहे है. तीखी धूप और खराब मौसम में किसान उपज की तौल परेशान है कई किसान डेढ़ से ढाई हजार रूपये दिन के भाड़े से ट्रैक्टर-ट्रालियों में गेहूं लेकर आए है जिन्हें खासा नुकसान हो रहा है.
धमना और डांगीढाना का खरीदी स्थल बदला
कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिला उपार्जन समिति के प्रस्ताव पर सेवा सहकारी समिति धमना और वृहताकार सेवा सहकारी समिति डांगीढाना खरीदी स्थल परिवर्तित कर कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर कर दिया है.
किसानों के लिए सायलो केंद्र बना संकट, 5 दिन से नहीं तुला गेंहू
उपार्जन की अवधि 28 मई तक बढ़ी
राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने असामयिक वर्षा के कारण उपार्जन कार्य बाधित होने और ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने का अवसर प्रदान करने के लिए उपार्जन की अवधि 28 मई तक बढ़ाई है. पूर्व में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 25 मई तक किया जाना था जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि 28 मई तक सभी किसानों से खरीदी करने प्रयास किया जाएगा, जिन किसानों के पूर्व में मैसेज मिले थे उन्हें फिर मैसेज आएंगे तो उनका गेहूं भी लिया जाएगा.
नरसिंहपुर के एसडीएम आरएस बघेल का कहना है कि केंद्र के प्रबंधक क्वारंटाइन थे इसलिए वहां व्यवस्थाएं बिगड़ी, मैंने निरीक्षण कर निर्देश दिए है कि तौल कांटे और तुलैयों की संख्या बढ़ाई जाए, वाहन व्यवस्थित खड़े किए जाएं, बुधवार को केंद्र के लिए बारदान मिल जाएगा, वहां जो अनाज रखा था उसका भंडारण कराने भी कार्रवाई शुरू हो गई है हम बुधवार को सभी केंद्र का निरीक्षण करेंगे.