नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव के किसान मूंग- उड़द के रुपए नहीं आने से परेशान है. जिसे लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन कर अपनी 11 सूत्रीय मांगों के साथ एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
किसानों का कहना है कि हजारों किसानों ने जनवरी 2018 में 18371 क्विंटल और 172 क्विंटल मूंग शासकी पैमाने पर बेचा था, जिसमें से सात दिनों के अंदर भुगतान की शर्त थी. लेकिन अधिकारी- कर्मचारी और सत्ता से जुड़े लोगों के सड्यंत्र के कारण किसानों के अनाज को अमानक बताया गया. जिससे किसानों के साथ छल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अनाज बेचने के कुछ ही समय बाद रुपए आने थे, लेकिन लगभग 8 महिने बीत जाने के बाद भी गरीब किसानों को भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण किसान कार्यालयों के चक्कर लगा रहे है.
वहीं लगातार बारिश के चलते इस साल की फसलें भी खराब हो चुकी है, जिसके कारण आगे फसलों की बौनी करने में किसान असमर्थ है. किसानों ने बताया कि अगर प्रदेश शासन समय हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो अराजकता की स्थिति पैदा हो सकती है, जिसके लिए खुद प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगा. किसानों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.