ETV Bharat / state

दो दिन से कोबरा सांप की दहशत में हैं गोटेगांव तहसील के कर्मचारी, अभी तक नहीं पहुंची वन विभाग की टीम - नरसिंहपुर

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव तहसील कार्यालय में दो दिन से मौजूद है एक कोबरा सांप, तहसील कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना है. दो दिन से सांप अभी भी तहसील कार्यालय के एक कमरे में घुसा हुआ है. वहीं अभी तक वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा हैं, जिसके बाद कर्मचारियों ने जिस कमरे में सांप है उसमें ताला लगा दिया है.

गोटेगांव तहसील कार्यालय
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 5:11 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव तहसील कार्यालय में अचानक कोबरा सांप के आ जाने से तहसील कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. दो दिन से सांप अभी भी तहसील कार्यालय के एक कमरे में घुसा हुआ है, जिसे निकालने का प्रयास किया गया लेकिन कर्मचारी असफल रहे. वहीं अभी तक वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा हैं, जिसके बाद कर्मचारियों ने जिस कमरे में सांप है उसमें ताला लगा दिया है.

गोटेगांव तहसील कार्यालय में इन दिनों जहरीली प्रजाति के सांप किंग कोबरा ने अपना डेरा डाला हुआ है जिससे पूरी तहसील के कर्मचारी डर के चलते कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं. राजस्व विभाग द्वारा दो दिन पूर्व की इसकी सूचना वन विभाग को दी जा चुकी है पर अब तक वन अमले मौके पर नहीं पहुंचा है, जिससे तहसील में होने वाले सभी कार्य रूक गए हैं.

गोटेगांव तहसील कार्यालय

वहीं पिछली दो दिनों से डेरा जमाए इस जहरीले सांप ने पुरानी मान्यताओं को भी झुठला दिया है. तहसील कार्यालय के हर द्वार पर 'श्री आस्तिक मुनि की आन' लिखा हुआ है और परंपराओं के अनुसार जहां यह मंत्र लिखा होता है वहां सांप कभी नहीं आते हैं. हालांकि अब तहसील में ही कार्यरत अधिवक्ता इसे अंधविश्वास करार दे रहे है. फिलहाल पूरा तहसील क्षेत्र सांप की मौजूदगी से खौफ में हैं और सारे कार्य रूके पड़े हैं.

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव तहसील कार्यालय में अचानक कोबरा सांप के आ जाने से तहसील कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. दो दिन से सांप अभी भी तहसील कार्यालय के एक कमरे में घुसा हुआ है, जिसे निकालने का प्रयास किया गया लेकिन कर्मचारी असफल रहे. वहीं अभी तक वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा हैं, जिसके बाद कर्मचारियों ने जिस कमरे में सांप है उसमें ताला लगा दिया है.

गोटेगांव तहसील कार्यालय में इन दिनों जहरीली प्रजाति के सांप किंग कोबरा ने अपना डेरा डाला हुआ है जिससे पूरी तहसील के कर्मचारी डर के चलते कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं. राजस्व विभाग द्वारा दो दिन पूर्व की इसकी सूचना वन विभाग को दी जा चुकी है पर अब तक वन अमले मौके पर नहीं पहुंचा है, जिससे तहसील में होने वाले सभी कार्य रूक गए हैं.

गोटेगांव तहसील कार्यालय

वहीं पिछली दो दिनों से डेरा जमाए इस जहरीले सांप ने पुरानी मान्यताओं को भी झुठला दिया है. तहसील कार्यालय के हर द्वार पर 'श्री आस्तिक मुनि की आन' लिखा हुआ है और परंपराओं के अनुसार जहां यह मंत्र लिखा होता है वहां सांप कभी नहीं आते हैं. हालांकि अब तहसील में ही कार्यरत अधिवक्ता इसे अंधविश्वास करार दे रहे है. फिलहाल पूरा तहसील क्षेत्र सांप की मौजूदगी से खौफ में हैं और सारे कार्य रूके पड़े हैं.

Intro:अचानक गोटेगांव तहसील में कोबरा शाम को जाने से तहसील कर्मचारियों में हड़कंप मच गया सांप अभी भी तहसील कार्यालय में एक कमरे में घुसा हुआ है इसे निकालने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहा कर्मचारियों ने जिस कमरे में सांप है उसमें ताला लगा दिया हैBody:एंकर विजुअल  बाइट  गोटेगांव तहसील कार्यालय में इन दिनों जहरीली प्रजाति के सर्प किंग कोबरा ने अपना डेरा डाला हुआ है जिससे पूरी तहसील के कर्मचारी न केवल भयाक्रांत है बल्कि संबंधी कार्य भी नही कर पा रहे है राजस्व विभाग द्वारा दो दिन पूर्व की इसकी सूचना वन विभाग को दी जा चुकी है पर अबतक वन अमले की उदासीनता ही सामने आई है जिससे तहसील में होने वाले सभी कार्यो में विराम लगा हुआ है वही पिछली दो दिनों से डेरा जमाए इस जहरीले सर्प ने पुरानी मान्यताओं के मिथक को भी झुठला कर रह दिया है तहसील कार्यालय के हर द्वार पर आस्तिक मुनि की आन लिखा हुआ है और परंपराओ के अनुसार जहां यह मंत्र लिखा होता है वहां सर्प कभी नही आते हालांकि अब तहसील में ही कार्यरत अधिवक्ता इसे अंधविश्वास करार दे रहे है फिलहाल पूरा तहसील क्षेत्र सर्प की मौजूदगी से ख़ौफ़ज़दा है


: बाइट - हेमराज निरिनिया, अधिवक्ता 


बाइट - निर्मल पटेल ,मालखाना प्रभारी ,तहसील कार्यालय 


बाइट - ,सालिगराम साहू

Rahul khemariya Etv Bharat gotegaon Conclusion:विगत दिनों से गोटेगांव तहसील में कोबरा प्रजाति का सांप घुसा होने से तहसील कर्मचारियों में डर व्याप्त है जिस कमरे में सांप घुसा हुआ है वहां तहसील कर्मचारियों ने बाहर से दरवाजे पर आकर ताला डाल दिया है और पुरानी मान्यता अनुसार तहसील के कमरों में मैं आस्तिक मुनि की आन राजा जन्मेजय का मंत्र लिखा हुआ है हालांकि वन विभाग को उसकी सूचना दी गई है लेकिन अभी तक सांप को निकालने का प्रयास नहीं किया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.