नरसिंहपुर। शहर में मां नर्मदा के झांसी घाट को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए झांसी घाट से लेकर बरमान तक 50 युवा श्रमदान कर रहे हैं. साथ ही वहां मौजूद लोगों को संकल्प दिला रहे हैं कि वे घाटों पर गंदगी न करें
हमारा कर्तव्य है साफ-स्वस्छ रखना
नवरात्र के पावन अवसर पर ग्रामीण युवाओं ने संकल्प लिया है कि मां नर्मदा के घाटों को साफ और स्वच्छ बनाएंगे. इसके साथ ही लोगों को संदेश देंगे, कि यहां आकर मां नर्मदा के घाटों को मैला न करें. साबुन, शैंपू और अपने वाहनों को नर्मदा नदी में न धोंए. युवा लोगों को समझा रहे हैं कि मां नर्मदा जीवनदायिनी है. इसे साफ सुथरा बनाए रखें, घाटों को साफ-स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है.
ये भी पढ़ें- जहरीली सब्जियों का सेवन रोकने के लिए युवाओं का अनूठा स्टार्टअप, किचन गार्डन से सीधे घर-घर पहुंच रही सब्जियां
घाटों का किया जा रहा रंग-रोगन
इसके अलावा युवा अपने पैसों से घाटों का रंग-रोगन भी करा रहे हैं, जिससे घाट आकर्षण का केंद्र बने. वहीं युवाओं ने झांसी घाट के नर्मदा पुल पर 251 झंडे भी लगाए हैं. युवाओं की इस पहल की शहर भर में लोग सराहना कर रहे हैं.