ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 14 संक्रमितों की मौत - कोरोना वायरस की दूसरी लहर

कोरोना वायरस की दूसरी लहर संक्रमण से उबरने का लोगों को मौका तक नहीं दे रही. जिले में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

14 कोरोना संक्रमितों की मौत
14 कोरोना संक्रमितों की मौत
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 6:54 AM IST

नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण अब हंसते खेलते परिवारों में ग्रहण की तरह लग रहा है और उन्हें उम्र भर याद दिलाने वाले जख्म भी दे रहा है. बीते एक सप्ताह की बात करें, तो जिला अस्पताल में पांच से छह मौतें आम हो चलीं थीं. मामता तब और गंभीर हो गया जब मंगलवार के दिन मौतों का ऐसा जलजला आया कि मृतक के परिवार के साथ-साथ मायूस नजर आए। जिला अस्पताल में सोमवार-मंगलवार को कोरोना से अब तक की सर्वाधिक मौतें दर्ज की गईं. यहां 24 घंटे के अंतराल में संक्रमितों और संदिग्धों को मिलाकर कुल 14 मौतें हुईं हैं.

ऑक्सीजन की कमी: दिन-रात भटक रहे हैं हाॅस्पिटल संचालक, पूरी नहीं हो रही डिमांड


कोरोना गाइडलाइन के तहत शवों का अंतिम संस्कार

दरअसलस, सोमवार शाम से लेकर मंगलवार शाम तक जिला अस्पताल में संक्रमित व संदिग्ध 14 मरीजों की मौत दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि इनमें से दो मरीजों ने तो मंगलवार शाम एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाते ही दम तोड़ दिया. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. हालांकि इसके पूर्व भी पिछले एक हफ्ते से चार-पांच मौतें यहां हो रहीं थीं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों की दम तोड़ना अपने आप में चिंता का एक गंभीर विषय है. जिला अस्पताल परिसर में नगरपालिका के शव वाहन लगातार मृतकों को नकटुआ स्थित मुक्तिधाम पहुंचाते रहे. मुक्तिधाम में स्वजनों की उपस्थिति में कोरोना गाइडलाइन के तहत शवों का अंतिम संस्कार कराया गया.

नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण अब हंसते खेलते परिवारों में ग्रहण की तरह लग रहा है और उन्हें उम्र भर याद दिलाने वाले जख्म भी दे रहा है. बीते एक सप्ताह की बात करें, तो जिला अस्पताल में पांच से छह मौतें आम हो चलीं थीं. मामता तब और गंभीर हो गया जब मंगलवार के दिन मौतों का ऐसा जलजला आया कि मृतक के परिवार के साथ-साथ मायूस नजर आए। जिला अस्पताल में सोमवार-मंगलवार को कोरोना से अब तक की सर्वाधिक मौतें दर्ज की गईं. यहां 24 घंटे के अंतराल में संक्रमितों और संदिग्धों को मिलाकर कुल 14 मौतें हुईं हैं.

ऑक्सीजन की कमी: दिन-रात भटक रहे हैं हाॅस्पिटल संचालक, पूरी नहीं हो रही डिमांड


कोरोना गाइडलाइन के तहत शवों का अंतिम संस्कार

दरअसलस, सोमवार शाम से लेकर मंगलवार शाम तक जिला अस्पताल में संक्रमित व संदिग्ध 14 मरीजों की मौत दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि इनमें से दो मरीजों ने तो मंगलवार शाम एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाते ही दम तोड़ दिया. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. हालांकि इसके पूर्व भी पिछले एक हफ्ते से चार-पांच मौतें यहां हो रहीं थीं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों की दम तोड़ना अपने आप में चिंता का एक गंभीर विषय है. जिला अस्पताल परिसर में नगरपालिका के शव वाहन लगातार मृतकों को नकटुआ स्थित मुक्तिधाम पहुंचाते रहे. मुक्तिधाम में स्वजनों की उपस्थिति में कोरोना गाइडलाइन के तहत शवों का अंतिम संस्कार कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.