नरसिंहपुर। जिले में लगातार मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है, वहीं एक राहत की खबर मिली है जहां एक साथ 10 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें डिस्चार्ज किए मरीजों में जबलपुर मेडिकल कॉलेज से एक मरीज है, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर से 5 और कोविड केयर सेंटर बालिका छात्रावास पीजी कॉलेज नरसिंहपुर से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं.
इन सभी मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस दौरान डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने ठीक हुए मरीजों को शुभकामनाएं देकर उन्हें घर भेजा. इस बीमारी से निपटने के लिए प्रशासन ने जो गाइडलाइन जारी की है उसका पालन करने से इस बीमारी से लड़ा जा सकता है. इसे साबित किया है ठीक हुए 10 मरीजों ने, वहीं सफल इलाज के बाद जिले में 58 मरीजों ने अब तक जंग जीत ली है और घर वापस चले गए हैं.
उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना के कुल 145 मामले सामने आए थे, जिनमें से कोरोना के 58 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है. वहीं एक की मृत्यु हो गई है. इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के 86 एक्टिव केस हैं.