ETV Bharat / state

पिता की डांट से खफा युवक ने खुद को मारी गोली, परिजनों ने तीन पर लगाया हत्या का आरोप - Youth shot himself

मुरैना जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव में एक युवक ने खुद को गोली मार ली थी, जबकि परिजन आरोप लगा रहे थे कि तीन अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या की है. पुलिस जांच में पता चला कि युवक ने खुद ही सुसाइड की नीयत से गोली मारी थी.

Police raised curtain for the case of the death of a young man due to shooting
गोली लगने से युवक की मौत के मामले से पुलिस ने उठाया पर्दा
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 4:06 PM IST

मुरैना। देवगढ़ थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव निवासी युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी, इस मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस के मुताबिक रवि परमार अपने घर पर ही कट्टा लहरा रहा था, बेटे के हाथ में कट्टा देख पिता ने डांटना शुरू कर दिया, बस इसी बात पर युवक ने कट्टे से खुद को गोली मार ली, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. देवगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.

मुरैना के सिहोरी गांव निवासी केशव सिंह परमार का बेटा रवि परमार हाल ही में मुम्बई से वापस घर आया था, रविवार को घर पर रवि हाथ में कट्टा लेकर लहरा रहा था, बेटे के हाथ में कट्टा देख उसके पिता केशव सिंह ने उसे डांटा और कहा सुबह-सुबह कट्टा लेकर समय बर्बाद कर रहे हो, कट्टे को रख दो और घर गृहस्थी का काम देखो.

पिता की बातों का बुरा मानते हुए रवि ने कट्टे को लोड किया और खुद के सीने पर गोली मार ली, जिससे रवि की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने जब परिजनों से जानकारी ली तो परिजनों ने पुलिस को तीन अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारने की बात कहकर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस की जांच में सामने ये आया कि रवि ने खुद को गोली मारी थी.

मुरैना। देवगढ़ थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव निवासी युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी, इस मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस के मुताबिक रवि परमार अपने घर पर ही कट्टा लहरा रहा था, बेटे के हाथ में कट्टा देख पिता ने डांटना शुरू कर दिया, बस इसी बात पर युवक ने कट्टे से खुद को गोली मार ली, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. देवगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.

मुरैना के सिहोरी गांव निवासी केशव सिंह परमार का बेटा रवि परमार हाल ही में मुम्बई से वापस घर आया था, रविवार को घर पर रवि हाथ में कट्टा लेकर लहरा रहा था, बेटे के हाथ में कट्टा देख उसके पिता केशव सिंह ने उसे डांटा और कहा सुबह-सुबह कट्टा लेकर समय बर्बाद कर रहे हो, कट्टे को रख दो और घर गृहस्थी का काम देखो.

पिता की बातों का बुरा मानते हुए रवि ने कट्टे को लोड किया और खुद के सीने पर गोली मार ली, जिससे रवि की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने जब परिजनों से जानकारी ली तो परिजनों ने पुलिस को तीन अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारने की बात कहकर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस की जांच में सामने ये आया कि रवि ने खुद को गोली मारी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.