मुरैना। पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार को बीजेपी से निष्कासित करने के बाद आक्रोशित समर्थकों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पार्टी का झंडा फूंका. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'जिनको जो काम करना है करने दें. पार्टी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यह एक सहज प्रक्रिया है, जो भी पार्टी गतिविधियों में विरुद्ध काम करेगा, उसके खिलाफ पार्टी को निर्णय लेना ही पड़ेगा.'
पढ़े: पूर्व विधायक को बीजेपी ने किया निष्कासित, ये रही वजह
पूर्व विधायक को बीजेपी ने किया निष्कासित
बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध काम करने वाले पूर्व विधायक सत्यपाल सिकरवार को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है, जिन्हें पूर्व में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गई थी.
पढ़े: BJP से निष्कासित होने पर पूर्व विधायक के समर्थकों ने फूंका पार्टी का झंडा
मुरैना में समर्थकों ने फूंका पार्टी का झंडा
बीजेपी के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इससे गुस्साए समर्थकों ने मुर्दाबाद के नारे लगाकर पार्टी का झंडा फूंका. साथ ही तीन नवंबर 2020 को होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के विरोध में मतदान करने की चेतावनी भी दी. सिर्फ इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने दिमनी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया का विरोध कर कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर को जिताने की बात कही थी.