ETV Bharat / state

चोरों ने एक साथ तीन घरों को बनाया निशाना, 10 लाख से ज्यादा का समान चोरी - chori in morena

आये दिन मुरैना में लूट, चोरी और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं आम बात हो गई है. इसके बावजूद पुलिस इसके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

चोरों ने एक साथ तीन घरों को बनाया निशाना
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:32 PM IST

मुरैना। टैटरा थाना इलाके के कैमरा कलां में बीती रात तीन घरों में सैंधमारी कर अज्ञात चोरों ने 10 लाख से ज्यादा की चोरी की, जिसमें जेवर, नगदी सहित अन्य कई कीमती समान समेटकर चोर रफूचक्कर हो गए. सूचना मिलने पर टेंटरा थाना पुलिस सहित मुरैना से एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड भी पहुंचा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

चोरों ने एक साथ तीन घरों को बनाया निशाना
  • पहली चोरी दिनेश कुमार शर्मा के घर से हुई, जिसमें लगभग दो लाख दस हजार रुपए नगद व एलईडी टीवी चोरी हुई.
  • दूसरी चोरी रामनिवास रावत के घर में रखे हुए गहने जेवरात चोरी हो गए.
  • तीसरी चोरी में शिवजी रावत के घर से भी जेवरात चोरी हुए. तीनों चोरियां मिलाकर लगभग 10 लाख रुपए की चोरी हुई है.

मुरैना। टैटरा थाना इलाके के कैमरा कलां में बीती रात तीन घरों में सैंधमारी कर अज्ञात चोरों ने 10 लाख से ज्यादा की चोरी की, जिसमें जेवर, नगदी सहित अन्य कई कीमती समान समेटकर चोर रफूचक्कर हो गए. सूचना मिलने पर टेंटरा थाना पुलिस सहित मुरैना से एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड भी पहुंचा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

चोरों ने एक साथ तीन घरों को बनाया निशाना
  • पहली चोरी दिनेश कुमार शर्मा के घर से हुई, जिसमें लगभग दो लाख दस हजार रुपए नगद व एलईडी टीवी चोरी हुई.
  • दूसरी चोरी रामनिवास रावत के घर में रखे हुए गहने जेवरात चोरी हो गए.
  • तीसरी चोरी में शिवजी रावत के घर से भी जेवरात चोरी हुए. तीनों चोरियां मिलाकर लगभग 10 लाख रुपए की चोरी हुई है.
Intro:

मुरैना - टैटरा थाना इलाके के कैमरा कलां में बीती रात तीन घरो में सेंधमारी कर अज्ञात चोरो ने 10 लाख से अधिक की चोरी की है , जिसमें जेबर , नगदी और सामान समेटकर चोर रफूचक्कार हो गए | सूचना मिलने पर टेंटरा थाना पुलिस सहित मुरैना से एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड भी पहुंचा , तथा बिखरे पड़े सामान से एफएसएल टीम ने संदिग्ध चोरो के फिंगर प्रिंट भी जुटाए है | जो शायद पुलिस को चोरो तक पहुंचने में मददगार होगे |
Body:
पहली चोरी दिनेश कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय मुरारीलाल शर्मा के घर से हुई जिसमें लगभग दो लाख दस हजार रुपए नगद व एल ई डी टी वी चोरी हुए।
दूसरी चोरी रामनिवास रावत उर्फ पप्पू उम्र 45 वर्ष पुत्र भल्लू रावत पुत्री के विवाह के बाद घर मैं रखे हुए गहने जेवरात चोरी हो गए| तीसरी चोरी मैं शिवजी रावत उम्र 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्री रामप्रसाद रावत के घर से भी जेवरात चोरी हुए दोनों घरों से चोरी हुए जेवरात की कीमत लगभग सात लाख रुपए आँकी जा रही है।व तीनों चोरियाँ मिलाकर लगभग 10 लाख रुपए की चोरी हुई है

Conclusion:कुछ दिनों से मुरैना में हो रखी ताबड़तोड़ बारदातो को लेकर पुलिस की कार्यप्राणाली पर सबाल खड़े होने लगे है | आये दिन लूट , चोरी और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाये आम आम बात हो गई है | इसके बाबजूद पुलिस को सिर्फ राजनैतिक दबाव में थाना प्रभारियों को थाना बाटने की धुन लगी है | जिले में जिन थानों में टीआई ठीक काम कर रहे हो उन्हें भीबदल कर राजनैतिक एप्रोच वालो थाना बाटने है , चाहे अपराध बड़े या जनता में हां हां कार मची हो |


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.