मुरैना। टैटरा थाना इलाके के कैमरा कलां में बीती रात तीन घरों में सैंधमारी कर अज्ञात चोरों ने 10 लाख से ज्यादा की चोरी की, जिसमें जेवर, नगदी सहित अन्य कई कीमती समान समेटकर चोर रफूचक्कर हो गए. सूचना मिलने पर टेंटरा थाना पुलिस सहित मुरैना से एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड भी पहुंचा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
- पहली चोरी दिनेश कुमार शर्मा के घर से हुई, जिसमें लगभग दो लाख दस हजार रुपए नगद व एलईडी टीवी चोरी हुई.
- दूसरी चोरी रामनिवास रावत के घर में रखे हुए गहने जेवरात चोरी हो गए.
- तीसरी चोरी में शिवजी रावत के घर से भी जेवरात चोरी हुए. तीनों चोरियां मिलाकर लगभग 10 लाख रुपए की चोरी हुई है.