ETV Bharat / state

MP-UP को जोड़ने वाला पुल अब तक नहीं हुआ चालू, लोग हो रहे परेशान - morena news

मुरैना में चम्बल नदी के उसैद घाट पर बनने वाला पुल दिसंबर बीत जाने के बाद भी चालू नहीं हो सका है. ये पुल जिले के भावा और पोरसा तहसील को उत्तर प्रदेश के आगरा, पिनाहट और बाह से जोड़ता है.

The bridge connecting the two states was not operational
दोनों राज्यों को जोड़ने वाला पुल नहीं हुआ चालू
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Jan 5, 2020, 11:38 AM IST

मुरैना। जिले के चम्बल नदी के उसैद घाट पर बनने वाला पुल हर साल अक्टूबर में चालू किया जाता था, लेकिन दिसंबर माह बीत जाने के बाद भी अभी तक पुल चालू नहीं हो पाया है. ये पुल जिले के भावा और पोरसा तहसील को उत्तर प्रदेश के आगरा, पिनाहट और बाह से जोड़ता है. अभी तक पुल चालू नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दोनों राज्यों को जोड़ने वाला पुल नहीं हुआ चालू

मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश को सीधे जोड़ने वाले चम्बल नदी के उसैद घाट पर बनने वाला पुल प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी तक चालू नहीं हो सका है, जिससे लोग जिले के अम्बाह से उत्तर प्रदेश के पिनाहट जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पुल शुरु नहीं होने के चलते लोगों को नाव से नदी पार कर फिर वाहन बदलकर अपने काम पर जाना पड़ रहा है. जिससे लोगों का पैसा और समय दोनों बर्बाद हो रहा है. इस बावत कलेक्टर प्रियंका दास ने जानकारी नहीं होने की बात कही है. उनका कहना है कि आगरा जिलाधिकारी से बात कर पुल को जल्द शुरु करने की बात कही है.

मुरैना। जिले के चम्बल नदी के उसैद घाट पर बनने वाला पुल हर साल अक्टूबर में चालू किया जाता था, लेकिन दिसंबर माह बीत जाने के बाद भी अभी तक पुल चालू नहीं हो पाया है. ये पुल जिले के भावा और पोरसा तहसील को उत्तर प्रदेश के आगरा, पिनाहट और बाह से जोड़ता है. अभी तक पुल चालू नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दोनों राज्यों को जोड़ने वाला पुल नहीं हुआ चालू

मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश को सीधे जोड़ने वाले चम्बल नदी के उसैद घाट पर बनने वाला पुल प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी तक चालू नहीं हो सका है, जिससे लोग जिले के अम्बाह से उत्तर प्रदेश के पिनाहट जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पुल शुरु नहीं होने के चलते लोगों को नाव से नदी पार कर फिर वाहन बदलकर अपने काम पर जाना पड़ रहा है. जिससे लोगों का पैसा और समय दोनों बर्बाद हो रहा है. इस बावत कलेक्टर प्रियंका दास ने जानकारी नहीं होने की बात कही है. उनका कहना है कि आगरा जिलाधिकारी से बात कर पुल को जल्द शुरु करने की बात कही है.

Intro:मुरैना जिले के भावा और पोरसा तहसील को उत्तर प्रदेश के आगरा , पिनाहट और बाह से जोड़ने वाला चम्बल नदी के उसैद घाट पर बनने वाला पुल जो हर बर्ष अक्टूबर तक चालू होता था, लेकिन इस बर्ष दिसंबर तक भी चालू नही होने से दोनों राज्यो के लाखों लोग आने जाने के लिए परेशान हो रहे है ।

Body:मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से सीधे जोड़ने वाला चम्बल नदी के उसैद घाट पर बनने वाला पीपों प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण दिसंबर माह तक भी चालू नही हो सका । जिसके कारण लोग अम्बाह से पिनाहट सीधे नही पहुच पा रहे । आज लोगो की नदी के दोनों किनारों पर यात्री बहनों से छोड़ दिया जाता है , फिर नाव से नदी पार कर वाहन बदलना पड़ता है इसमें लोगो का पैसा और समय दोनो बर्बाद हो रहे है ।

Conclusion:वही जब इस बारे में कलेक्टर से बात की तो उन्होंने इस बारे अज्ञानता जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा जिला अधिकारी से बात कर जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही है ।

बाईट 1 - गोविंद मिश्रा , निवासी लखना इटावा
बाईट 2 - प्रियंका दास , कलेक्टर मुरेना
Last Updated : Jan 5, 2020, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.