मुरैना। जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के छैरा गांव में कुछ अज्ञात चोरों ने सूने मकान से 20 लाख रुपए का सामान पार कर दिया. बता दें कि पीड़ित परिवार बहू की डिलीवरी कराने के लिए हॉस्पिटल गया हुआ था. पीड़ित मातादीन उपाध्याय के घर में चोर दाखिल हुए और सोने-चांदी के लाखों के गहने, 60 हजार रुपए नगद, कपड़े और कीमती सामान ले गए. पीड़ित के मुताबिक चोर 40 तोला चांदी ले गए हैं.
बहू की डिलीवरी कराने गया था परिवार, चोरों ने 20 लाख का सामान और नगद किया पार
अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए 20 लाख रुपए का सामान और नकद पार कर दिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.
20 लाख का सामान हुआ चोरी
मुरैना। जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के छैरा गांव में कुछ अज्ञात चोरों ने सूने मकान से 20 लाख रुपए का सामान पार कर दिया. बता दें कि पीड़ित परिवार बहू की डिलीवरी कराने के लिए हॉस्पिटल गया हुआ था. पीड़ित मातादीन उपाध्याय के घर में चोर दाखिल हुए और सोने-चांदी के लाखों के गहने, 60 हजार रुपए नगद, कपड़े और कीमती सामान ले गए. पीड़ित के मुताबिक चोर 40 तोला चांदी ले गए हैं.
Intro:बागचीनी थाना क्षेत्र के छैरा गांव में अज्ञात चोर गिरोह ने दो घरों में दस्तक देते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर गिरोह के निशाने पर पहला घर गांव के मातादीन उपाध्याय का आया। उपाध्याय के घर चोर गिरोह मुख्य द्वार के चैनल का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुए एवं वहां भीतर के कमरे में रखी अलमारी एवं बक्सों से सोने चांदी के लाखों रुपए की कीमत के गहने, 60 हजार रुपे नगरी कीमती कपड़े आदि सामान ले गए। चोर गिरोह इसके बाद पास के ही श्रीचंद किरार के मकान में पहुंचे। चोर घर के पास लगे नीम के पेड़ पर रस्सी डालकर उसके सारे घर में घुसे। चोर गिरोह या अपने करतूत दिखा पाता उससे पहले ही घर के लोग आहट मिलने से जाग गए और उन्होंने चोरों को खदेड़ दिया। घटना की जानकारी रात को ही हंड्रेड डायल को दी। पीड़ित परिवार की ओर से बागचीनी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। Body:बताया जाता है कि छैरा गांव के मातादीन उपाध्याय के परिवार के लोग सोमवार की सुबह बहू की डिलीवरी कराने मुरैना गए थे। घर पर मातादीन के अतिरिक्त उसकी मां एवं छोटी बेटी ने भी मौजूद थी। रात के समय चोर गिरोह के लोग घर के मुख्य द्वार पर लगे चैनल का ताला तोड़कर उस में दाखिल हुए। चोर गिरोह यहां से भीतर के कमरे में रखी अलमारी से सोने के गहने बजन लगभग 40 तोला चांदी के गहने वजन लगभग ढाई किलो,₹60 हजार नगदी कीमती साड़ियां एवं कपड़े समेट ले गए। यहां के बाद चोर गिरोह पास में ही स्थित श्रीचंद किरार के मकान में पहुंचा। अज्ञात चोर यहां से ₹10 हजार निकाल पाए तभी आहट मिलने से घर के लोगों की नींद खुल गई और उन्होंने चोरों को खदेड़ दिया। मातादीन उपाध्याय चोरी की घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना बागचीनी पहुंचकर दर्ज कराई है।
बाइट-विनोद उपाध्याय पीड़ित का भाईConclusion:
बाइट-विनोद उपाध्याय पीड़ित का भाईConclusion: