ETV Bharat / state
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया पूरी, पढ़ें पूरी खबर - Reservation process complete
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जनपद पंचायत अध्यक्ष पदों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो गई है. प्रक्रिया के दौरान सभी अनुविभागों के एसडीएम, जनपद पंचायत के अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया पूरी
By
Published : Jan 31, 2020, 8:28 PM IST
| Updated : Jan 31, 2020, 10:47 PM IST
मुरैना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 7 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट कार्यालय में पूरी की गई. प्रक्रिया के दौरान सभी अनुविभागों के एसडीएम, जनपद पंचायत के अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया पूरी अनारक्षित मुक्त श्रेणी में जनपद पंचायत मुरैना और पहाड़गढ़ के अध्यक्ष पद हैं, जबकि जनपद पंचायत पोरसा और अम्बाह के अध्यक्ष पद अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं.
जनपद पंचायत जौरा के अध्यक्ष का पद ओबीसी मुक्त वर्ग और जनपद पंचायत कैलारस में अनुसूचित जाति महिला वर्ग का अध्यक्ष चुना जाएगा. जनपद पंचायत सबलगढ़ के अध्यक्ष पद पर इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग से महिला को चुना जाएगा.
मुरैना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 7 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट कार्यालय में पूरी की गई. प्रक्रिया के दौरान सभी अनुविभागों के एसडीएम, जनपद पंचायत के अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया पूरी अनारक्षित मुक्त श्रेणी में जनपद पंचायत मुरैना और पहाड़गढ़ के अध्यक्ष पद हैं, जबकि जनपद पंचायत पोरसा और अम्बाह के अध्यक्ष पद अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं.
जनपद पंचायत जौरा के अध्यक्ष का पद ओबीसी मुक्त वर्ग और जनपद पंचायत कैलारस में अनुसूचित जाति महिला वर्ग का अध्यक्ष चुना जाएगा. जनपद पंचायत सबलगढ़ के अध्यक्ष पद पर इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग से महिला को चुना जाएगा.
Intro:एंकर - मुरैना जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 7 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न कक्षों में पूरी की गई। कलेक्टर प्रियंका दास की निगरानी में जनपद पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की प्रक्रिया छोटी बच्ची से पर्चियां निकलवा कर पूरी कराई गई। इस प्रक्रिया के दौरान सभी अनुविभागों के एसडीएम,जनपद पंचायत के अधिकारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें अनारक्षित मुक्त श्रेणी में जनपद पंचायत मुरैना और पहाड़गढ़ के अध्यक्ष पद हैं। जबकि जनपद पंचायत पोरसा और अम्बाह के अध्यक्ष पद अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। जनपद पंचायत जौरा के अध्यक्ष का पद ओबीसी मुक्त वर्ग और जनपद पंचायत कैलारस में अनुसूचित जाति महिला वर्ग का अध्यक्ष चुना जाएगा। जनपद पंचायत सबलगढ़ के अध्यक्ष पद पर इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग से महिला को चुना जाएगा।
Body:वीओ - जनपद पंचायत मुरैना में वार्ड क्रमांक 1,8,9,16,17, 23 व 25 अनारक्षित महिला है। वार्ड क्रमांक 3, 5,13,14 20,21 व 22 अनारक्षित मुक्त है। वार्ड क्रमांक 2 व 24 अनुसूचित जाति मुक्त। वार्ड क्रमांक 4, 6 व 19 ओबीसी मुक्त, वहीं वार्ड क्रमांक 7, 15 व 18 ओबीसी महिला है।
जनपद पंचायत अम्बाह में वार्ड क्रमांक 1, 5,9,14,15 व 16 अनारक्षित मुक्त है। वार्ड क्रमांक 2,3 व 21 ओबीसी महिला, वार्ड क्रमांक 4,13,19 व 24 अनुसूचित जाति महिला है। वार्ड क्रमांक 8,17 व 20 ओबीसी मुक्त, वहीं वार्ड क्रमांक 11, 12 व 23 में अनुसूचित जाति मुक्त है।
जनपद पंचायत पोरसा में वार्ड क्रमांक 1, 5, 6, 12, 13, 22 व 24 में अनारक्षित महिला है। वार्ड क्रमांक 2,7, 11, 15, 19 व 23 में अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 3,8 व 17 में ओबीसी महिला है। वार्ड क्रमांक 4,9 व 25 में अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 10, 18 व 21 में अनुसूचित जाति मुक्त है। वहीं वार्ड क्रमांक 14, 16 व 20 में ओबीसी मुक्त है।
जनपद पंचायत जौरा में वार्ड क्रमांक 1 व 15 में अनुसूचित जाति मुक्त, बाढ़ क्रमांक 2,12 व 25 में अनुसूचित जाति महिला है। वार्ड क्रमांक 3,11 व 18 में ओबीसी मुक्त, वार्ड क्रमांक 4, 5 व 6 में ओबीसी महिला है। वार्ड क्रमांक 7,13,16, 17, 19, 20 व 22 में अनारक्षित महिला, वहीं वार्ड क्रमांक 8, 9, 10, 14, 21, 23 व 24 में अनारक्षित मुक्त है
Conclusion:वीओ2 - जनपद पंचायत कैलारस में वार्ड क्रमांक 1,16 व 25 में अनुसूचित जाति महिला। वार्ड क्रमांक 2,7, 8,10, 13 व 17 में अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 3 वाबीस में अनुसूचित जाति मुक्त है। वार्ड क्रमांक 4,6,9,14,15 22 23 व 24 में अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 5, 11 व 19 में ओबीसी मुक्त है। वार्ड क्रमांक 12,18 व 21 में ओबीसी महिला है।
जनपद पंचायत सबलगढ़ के वार्ड क्रमांक 1, 4 व 15 में ओबीसी महिला। बाढ़ क्रमांक 2, 11 व 23 में ओबीसी मुक्त, वार्ड क्रमांक 3, 13 व 17 में अनुसूचित जाति महिला है। वार्ड क्रमांक 5,9, 16, 19, 21 व 22 में अनारक्षित मुक्त है। वार्ड क्रमांक 6 10 वा 14 में अनुसूचित जाति मुक्त। वहीं वार्ड क्रमांक 7, 8,12, 18, 20, 24 व 25 में अनारक्षित महिला है।
जनपद पंचायत पहाड़गढ़ में वार्ड क्रमांक 1,3, 4 ,20,21, 22 व 25 में अनारक्षित महिला। वार्ड क्रमांक 2 व 14 में अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 5, 6, 7, 12, 15, 16 व 23 में अनारक्षित मुक्त है। वार्ड क्रमांक 8, 10 व 11 में ओबीसी मुक्त है। वार्ड क्रमांक 9, 17 व 19 में ओबीसी महिला, वार्ड क्रमांक 13 व18 में अनुसूचित जाति मुक्त, वही वार्ड क्रमांक 24 में अजजा महिला है।
Last Updated : Jan 31, 2020, 10:47 PM IST