मुरैना। प्रदेश में चल रहे अवैध और नकली शराब के खिलाफ अभियान के तहत तहसीलदार नरेश शर्मा ने पोरसा कस्बे की देशी शराब की दुकान क्रमांक 2 और विदेशी शराब की दुकान का निरीक्षण किया. इस दौरान 20 पेटी शराब एक्सपायरी डेट की मिली. जिसे जब्त कर लिया गया.
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नरेश शर्मा ने शराब का स्टॉक का निरीक्षण करते हुए भौतिक सत्यापन किया. निरीक्षण के समय देशी शराब की दुकान क्रमांक 2 पर तहसील पोरसा में 20 पेटी ऐसी शराब मिली जिसकी एक्सपायरी तिथि समाप्त हो गई थी. जिसे मौके से जब्त किया गया. वहीं आबकारी विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया. साथ ही शराब की पेटियों पर बैच नंबर नहीं मिले. दुकान पर लाइसेंसी संचालक भी मौजूद नहीं थे.
तहसीलदार नरेश शर्मा ने बताया कि तहसील पोरसा अंतर्गत अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. आज की गई इस कार्रवाई का प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय को भेजा जाएगा. कार्रवाई के समय तहसीलदार नरेश शर्मा के साथ पटवारी संतेश तोमर और सकल पाठक मौजूद थे.