ETV Bharat / state

43 मौतें, जिम्मेदार कौन? खोज जारी… मुरैना शराब कांड के आरोपियों पर इनाम घोषित

मुरैना में जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया. जबकि सीएम ने जिले SP, कलेक्टर को हटाया, SDOP निलंबित.

police-announced-a-reward-of-rs-10-for-absconding-accused-in-morena-poisoning-case
जहरीली शराब कांड
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 1:45 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 3:21 PM IST

मुरैना। जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार देर रात जहां मौत का आंकड़ा 16 था. बुधवार को यह संख्या बढ़कर 21 हो गई. जबकि अभी भी कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है. पुलिस ने फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. इसके अलावा पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

बुधवार सुबह भी हुई मौतें

मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा के 3 गांवों में जहरीली शराब से 21 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 10 लोग मुरैना जिला अस्पताल में अभी भी भर्ती हैं. बुधवार की सुबह बिलईया पुरा गांव निवासी विकास अर्गल और छिछावली का पुरा चैना गांव निवासी काली चरण कुशवाह को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसी तरह बिलईया पुरा गांव निवासी मनीराम जाटव को जिला अस्पताल में गंभीर हालत में लाया गया. डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराजपुर रोड़ पर रहने वाले पवन राठौर जिनकी उम्र 50 साल है, इनकी भी मंलवार की रात मौत हो गई. इनके परिजन ने बताया कि सुमावली क्षेत्र के पहवली गांव निवासी रामनिवास गुर्जर का मकान महाराजपुर रोड पर बना हुआ है. जिसमें पवन राठौर अपने परिवार के साथ किराए से रहता है. 11 जनवरी को रामनिवास गुर्जर अपने घर आया हुआ था और उसके पास शराब थी. पवन ने उसके साथ ही शराब पी. जिसमें से रामनिवास गुर्जर की सोमवार की रात मौत हो गई और पवन राठौर की मंलवार की रात को मौत हुई. पवन की तबियत मंगलवार को खराब हुई थी, जिसको ग्वालियर रेफर कर दिया गया था.

मुरैना शराब कांड

सस्ते के लालच में खरीदते हैं शराब

इस पूरे मामले में अगर ग्रामीणों की माने तो छैरा मानपुर गांव के ही रहने वाले 3 लोग पप्पू पंडित, रामबीर और गिर्राज अपने घर पर ही अवैध देसी शराब बनाने का काम पिछले दो सालों से कर रहे हैं. ये लोग मैन्टेक्स और ओपी कैमिकल मिलाकर शराब बनाकर सस्ते दामों में बेचा करते थे. ग्रामीणों के मुताबिक ये सभी 50 रुपए का क्वार्टर बेचा करते थे. ये क्वार्टर बाजार में ठेके पर 120 रुपए का मिलता था. इसलिए सस्ते के लालच में यहां से खरीदकर पिया करते थे. आरोप है कि पुलिस का यहां से महीना बंधा था जिस कारण इन लोगों के खिलाफ कभी किसी किस्म की कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इन लोगों पर इनाम घोषित

  • गिर्राज किरार
  • पप्पू पंडित
  • राजू किरार
  • कला पंडित
  • रामवीर राठौर
  • दीपक राठौर

इनके अलावा अन्य आरोपियों में से पुलिस ने रामवीर राठौर और पप्पू पंडित को गिरफ्तार कर लिया है.

Police announced a reward of Rs 10 for absconding accused in Morena poisoning case
अस्पताल में भर्ती पीड़ित

जिला अस्पताल में हैं भर्ती लोग

  • दिनेश जाटव
  • कल्लू
  • राजपाल जाटव
  • सूरज जाटव
  • कोक सिंह जाटव
  • विजेंद्र जाटव
  • संजय किरार
  • इंद्र महेश
  • दीपू श्रीवास्तव

इन लोगों की हुई मौत

  • बंटी गुर्जर, उम्र 35 निवासी पहवली
  • जितेंद्र सिंह गुर्जर,उम्र 27 निवासी पहवली
  • रामनिवास गुर्जर,उम्र 52 निवासी पहवली
  • रामकुमार किरार,उम्र 35 निवासी छैरा मानपुर
  • धर्मेंद्र किरार,उम्र 45 छैरा मानपुर
  • ध्रुव सिंह किरार,उम्र 55 छैरा मानपुर
  • सरनाम सिंह किरार,उम्र 45 छैरा मानपुर
  • दिलीप शाक्य उम्र 32 छैरा मानपुर
  • जितेंद्र जाटव ,उम्र 28 छैरा मानपुर
  • केदार किरार,उम्र 52 छैरा मानपुर
  • मुकुट सिंह राठौर,उम्र 35 छैरा मानपुर
  • अमर सिंह जाटव,उम्र 50 बिलईया पुरा
  • जीवाराम,उम्र 62 छैरा मानपुर
  • जितेंद्र,उम्र 40 छैरा मानपुर
  • दीपेश,उम्र 27 छैरा मानपुर
  • कमल किशोर,उम्र 37 छैरा मानपुर
  • विकास अर्गल, उम्र 22 बिलईया पुरा
  • कालीचरण कुशवाहा,उम्र 38 छिछावली का पुरा चैना
  • पवन राठौर,उम्र 50 न्यू हाउसिंग कालोनी महाराजपुर रोड
  • एक अन्य की मौत हुई है.

9 महीने में 43 मौतें, जिम्मेदार कौन?

जहरीली शराब से पिछले 9 महीने में प्रदेश में 43 मौतें हो चुकी हैं मगर इस धंधे पर नकेल नहीं कसा जा सका है. मुरैना शराब कांड़ की जांच भोपाल से एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे. दावा है कि सरकार एक्शन में है और अधिकारी भी सक्रिय हैं. मगर अब भी मौतें जारी हैं. आज एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक बुलाई और मुरैना जिले के कलेक्टर अनुराग वर्मा, SP अनुराग सुजातिया को हटा दिए. इसके साथ ही SDOP का निलंबित किया गया है. मुख्मयंत्री ने आज दिन में हाई लेवल मीटिंग बुलाई और एक्शन के निर्देश दिए. बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस शामिल थे.

सीएम का बयान

सीएम ने मुरैना की घटना को तकलीफदेह बताया. मिलावट के खिलाप अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए. साथ ही ये भी साफ कर दिया कि ऐसे मामलों में अब कलेक्टर, एसपी को दोषी ठहराया जाएगा और एक्शन होगा. सीएम ने साफ तौर पर चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अधिकारी मूकदर्शक नहीं बने रह सकते. सरकारी तंत्र को हर हाल में शराब के अवैध कारोबार को रोक लगाना है.

मुरैना। जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार देर रात जहां मौत का आंकड़ा 16 था. बुधवार को यह संख्या बढ़कर 21 हो गई. जबकि अभी भी कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है. पुलिस ने फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. इसके अलावा पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

बुधवार सुबह भी हुई मौतें

मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा के 3 गांवों में जहरीली शराब से 21 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 10 लोग मुरैना जिला अस्पताल में अभी भी भर्ती हैं. बुधवार की सुबह बिलईया पुरा गांव निवासी विकास अर्गल और छिछावली का पुरा चैना गांव निवासी काली चरण कुशवाह को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसी तरह बिलईया पुरा गांव निवासी मनीराम जाटव को जिला अस्पताल में गंभीर हालत में लाया गया. डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराजपुर रोड़ पर रहने वाले पवन राठौर जिनकी उम्र 50 साल है, इनकी भी मंलवार की रात मौत हो गई. इनके परिजन ने बताया कि सुमावली क्षेत्र के पहवली गांव निवासी रामनिवास गुर्जर का मकान महाराजपुर रोड पर बना हुआ है. जिसमें पवन राठौर अपने परिवार के साथ किराए से रहता है. 11 जनवरी को रामनिवास गुर्जर अपने घर आया हुआ था और उसके पास शराब थी. पवन ने उसके साथ ही शराब पी. जिसमें से रामनिवास गुर्जर की सोमवार की रात मौत हो गई और पवन राठौर की मंलवार की रात को मौत हुई. पवन की तबियत मंगलवार को खराब हुई थी, जिसको ग्वालियर रेफर कर दिया गया था.

मुरैना शराब कांड

सस्ते के लालच में खरीदते हैं शराब

इस पूरे मामले में अगर ग्रामीणों की माने तो छैरा मानपुर गांव के ही रहने वाले 3 लोग पप्पू पंडित, रामबीर और गिर्राज अपने घर पर ही अवैध देसी शराब बनाने का काम पिछले दो सालों से कर रहे हैं. ये लोग मैन्टेक्स और ओपी कैमिकल मिलाकर शराब बनाकर सस्ते दामों में बेचा करते थे. ग्रामीणों के मुताबिक ये सभी 50 रुपए का क्वार्टर बेचा करते थे. ये क्वार्टर बाजार में ठेके पर 120 रुपए का मिलता था. इसलिए सस्ते के लालच में यहां से खरीदकर पिया करते थे. आरोप है कि पुलिस का यहां से महीना बंधा था जिस कारण इन लोगों के खिलाफ कभी किसी किस्म की कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इन लोगों पर इनाम घोषित

  • गिर्राज किरार
  • पप्पू पंडित
  • राजू किरार
  • कला पंडित
  • रामवीर राठौर
  • दीपक राठौर

इनके अलावा अन्य आरोपियों में से पुलिस ने रामवीर राठौर और पप्पू पंडित को गिरफ्तार कर लिया है.

Police announced a reward of Rs 10 for absconding accused in Morena poisoning case
अस्पताल में भर्ती पीड़ित

जिला अस्पताल में हैं भर्ती लोग

  • दिनेश जाटव
  • कल्लू
  • राजपाल जाटव
  • सूरज जाटव
  • कोक सिंह जाटव
  • विजेंद्र जाटव
  • संजय किरार
  • इंद्र महेश
  • दीपू श्रीवास्तव

इन लोगों की हुई मौत

  • बंटी गुर्जर, उम्र 35 निवासी पहवली
  • जितेंद्र सिंह गुर्जर,उम्र 27 निवासी पहवली
  • रामनिवास गुर्जर,उम्र 52 निवासी पहवली
  • रामकुमार किरार,उम्र 35 निवासी छैरा मानपुर
  • धर्मेंद्र किरार,उम्र 45 छैरा मानपुर
  • ध्रुव सिंह किरार,उम्र 55 छैरा मानपुर
  • सरनाम सिंह किरार,उम्र 45 छैरा मानपुर
  • दिलीप शाक्य उम्र 32 छैरा मानपुर
  • जितेंद्र जाटव ,उम्र 28 छैरा मानपुर
  • केदार किरार,उम्र 52 छैरा मानपुर
  • मुकुट सिंह राठौर,उम्र 35 छैरा मानपुर
  • अमर सिंह जाटव,उम्र 50 बिलईया पुरा
  • जीवाराम,उम्र 62 छैरा मानपुर
  • जितेंद्र,उम्र 40 छैरा मानपुर
  • दीपेश,उम्र 27 छैरा मानपुर
  • कमल किशोर,उम्र 37 छैरा मानपुर
  • विकास अर्गल, उम्र 22 बिलईया पुरा
  • कालीचरण कुशवाहा,उम्र 38 छिछावली का पुरा चैना
  • पवन राठौर,उम्र 50 न्यू हाउसिंग कालोनी महाराजपुर रोड
  • एक अन्य की मौत हुई है.

9 महीने में 43 मौतें, जिम्मेदार कौन?

जहरीली शराब से पिछले 9 महीने में प्रदेश में 43 मौतें हो चुकी हैं मगर इस धंधे पर नकेल नहीं कसा जा सका है. मुरैना शराब कांड़ की जांच भोपाल से एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे. दावा है कि सरकार एक्शन में है और अधिकारी भी सक्रिय हैं. मगर अब भी मौतें जारी हैं. आज एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक बुलाई और मुरैना जिले के कलेक्टर अनुराग वर्मा, SP अनुराग सुजातिया को हटा दिए. इसके साथ ही SDOP का निलंबित किया गया है. मुख्मयंत्री ने आज दिन में हाई लेवल मीटिंग बुलाई और एक्शन के निर्देश दिए. बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस शामिल थे.

सीएम का बयान

सीएम ने मुरैना की घटना को तकलीफदेह बताया. मिलावट के खिलाप अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए. साथ ही ये भी साफ कर दिया कि ऐसे मामलों में अब कलेक्टर, एसपी को दोषी ठहराया जाएगा और एक्शन होगा. सीएम ने साफ तौर पर चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अधिकारी मूकदर्शक नहीं बने रह सकते. सरकारी तंत्र को हर हाल में शराब के अवैध कारोबार को रोक लगाना है.
Last Updated : Jan 13, 2021, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.