मुरैना। पीएचई मंत्री ऐदल सिंह ने कंप्यूटर बाबा पर हमला बोलते हुए कहा कि, कंप्यूटर बाबा तो फर्जी बाबा है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, ये वही कंप्यूटर बाबा हैं, जिन्होंने भोपाल में कहा था कि, दिग्विजय सिंह यदि चुनाव हार जाएंगे तो भोपाल की जनता के सामने सुसाइड कर लूंगा और फिर अपनी बात से पलट गए. उन्होंने कहा कि, ऐसे कंप्यूटर बाबा फर्जी तमाम घूमते हैं.
मंत्री ऐदल सिंह ने कहा कि, प्रदेश की जनता ओरिजनल है जबकि ऐसे बाबा फर्जी हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की बात को दोहराते हुए कहा कि, 'लक्ष्मण सिंह ने देश को ऐसे बाबाओं से आगाह किया और कांग्रेस को भी समझाइश दी है. ऐसे बाबाओं को लेकर बीजेपी क्या आगह करेगी, उससे पहले ही लक्ष्मण सिंह ने आगाह कर दिया है'.