ETV Bharat / state

PHE मंत्री ऐदल सिंह ने कंप्यूटर बाबा पर साधा निशाना, बताया झूठा और फर्जी - Chambal River

कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह ने कंप्यूटर बाबा पर निशाना साधते हुए झूठा और फर्जी करार दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि, ये वही कंप्यूटर बाबा हैं, जिन्होंने भोपाल में कहा था कि, 'दिग्विजय सिंह यदि चुनाव हार जाएंगे, तो भोपाल की जनता के सामने सुसाइड कर लूंगा' और फिर अपनी बात से पलट गए.

Baba is a liar and fake, the people are original - PHE minister
बाबा झूठा और फर्जी है ऑरिजनल है जनता-PHE मंत्री
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 12:45 AM IST

मुरैना। पीएचई मंत्री ऐदल सिंह ने कंप्यूटर बाबा पर हमला बोलते हुए कहा कि, कंप्यूटर बाबा तो फर्जी बाबा है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, ये वही कंप्यूटर बाबा हैं, जिन्होंने भोपाल में कहा था कि, दिग्विजय सिंह यदि चुनाव हार जाएंगे तो भोपाल की जनता के सामने सुसाइड कर लूंगा और फिर अपनी बात से पलट गए. उन्होंने कहा कि, ऐसे कंप्यूटर बाबा फर्जी तमाम घूमते हैं.

बाबा झूठा और फर्जी है ऑरिजनल है जनता-PHE मंत्री

मंत्री ऐदल सिंह ने कहा कि, प्रदेश की जनता ओरिजनल है जबकि ऐसे बाबा फर्जी हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की बात को दोहराते हुए कहा कि, 'लक्ष्मण सिंह ने देश को ऐसे बाबाओं से आगाह किया और कांग्रेस को भी समझाइश दी है. ऐसे बाबाओं को लेकर बीजेपी क्या आगह करेगी, उससे पहले ही लक्ष्मण सिंह ने आगाह कर दिया है'.

मुरैना। पीएचई मंत्री ऐदल सिंह ने कंप्यूटर बाबा पर हमला बोलते हुए कहा कि, कंप्यूटर बाबा तो फर्जी बाबा है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, ये वही कंप्यूटर बाबा हैं, जिन्होंने भोपाल में कहा था कि, दिग्विजय सिंह यदि चुनाव हार जाएंगे तो भोपाल की जनता के सामने सुसाइड कर लूंगा और फिर अपनी बात से पलट गए. उन्होंने कहा कि, ऐसे कंप्यूटर बाबा फर्जी तमाम घूमते हैं.

बाबा झूठा और फर्जी है ऑरिजनल है जनता-PHE मंत्री

मंत्री ऐदल सिंह ने कहा कि, प्रदेश की जनता ओरिजनल है जबकि ऐसे बाबा फर्जी हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की बात को दोहराते हुए कहा कि, 'लक्ष्मण सिंह ने देश को ऐसे बाबाओं से आगाह किया और कांग्रेस को भी समझाइश दी है. ऐसे बाबाओं को लेकर बीजेपी क्या आगह करेगी, उससे पहले ही लक्ष्मण सिंह ने आगाह कर दिया है'.

Last Updated : Jul 30, 2020, 12:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.