ETV Bharat / state

MP Morena Heavy Rain : एक तरफ मुरैना में तीन घंटे की बारिश से हाहाकार, वहीं पूरा प्रशासन मनाता रहा गौरव दिवस - दुकान व घरों में घुसा पानी

मुरैना शहर में बीती रात 3 घंटे तेज बारिश से मुख्य बाजार सहित गली-मोहल्लों में भी पानी भर गया. गलियों में भरा बारिश का पानी घरों के अंदर भी घुस गया, जिससे लोगों को घरों की दूसरी मंजिल पर जाकर बचाव करना पड़ा. ख़ास बात ये रही की गौरव दिवस में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहे, लेकिन किसी ने भी बारिश की वजह से शहर में हो रही परेशानी को देखने की जरूरत नहीं समझी. इस बारिश के दौरान बड़ोखर में एक मकान भी गिर गया, जिसमे एक महिला भी घायल हुई है. कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी इस गौरव दिवस के कार्यक्रम में मशगूल रहे. नगरवासी बरसात के पानी से परेशान होते रहे. उधर, श्योपुर में फसलें तबाह होने से परेशान किसानों ने चक्काजाम किया. MP morena heavy rains, people struggled crisis, Administration celebrate gaurav divas

MP Morena Heavy Rain
बारिश से हाहाकार पूरा प्रशासन मनाता रहा गौरव दिवस
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 2:25 PM IST

मुरैना। मुरैना में शनिवार को जिलेभर में 70 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिसकी वजह से आमजन ही नहीं किसानों की भी हालत खराब हो गई. वहीं आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अक्टूबर महीने में 20 साल बाद इतनी अधिक बारिश हुई है. इससे पहले 2015 में मार्च-अप्रेल में इतनी अधिक बारिश हुई थी. इस बार भी अंचल में 1.72 लाख हेक्टेयर में हुई बाजरा की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. जीरा, कैलारस, पहाड़गढ़, सबलगढ़ क्षेत्र में जल्दी बाजरा की बोवनी हो गई थी, वहां बाजरा की करब व फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया. इसी प्रकार अंबाह पोरसा में भी फसल पर विपरीत असर पड़ा है.

MP Morena Heavy Rain
बारिश से हाहाकार पूरा प्रशासन मनाता रहा गौरव दिवस

दुकान व घरों में घुसा पानी : मुरैना शहर में झमाझम बारिश से सड़कें लबालब हो गईं. आवागमन भी बाधित हुआ. मुख्य बाजारों में हमेशा की तरह पानी भर गया. एमएस रोड, जीवाजी गंज, न्यूज हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गोपाल पुरा, लोहिया बाजार,कब्रिस्तान रोड, सहित निचली बस्तियों की गली मोहल्लों में चारों तरफ लबालब पानी भर गया, जिससे राहगीरों को आने जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा. पानी से शहर जलमग्न हो गया. कई घरों में पानी भर गया राहगीर सहित कई लोग परेशान होते रहे और उधर नगर निगम के अधिकारी टाउन हॉल में अपने नगर गौरव दिवस मनाते रहे.

MP Morena Heavy Rain
बारिश से हाहाकार पूरा प्रशासन मनाता रहा गौरव दिवस

MP Heavy Rain: शिवपुरी में 24 घंटे में 50 MM बारिश, श्योपुर में भी उफान पर नदी नाले, किसानों की फसल खराब

श्योपुर में फसलें बर्बाद : बेमौसम बारिश होने से किसानों के खेतों में खड़ी धान सहित अन्य फसलें बर्बाद हो गईं. किसान प्रशासन से लगातार फसलों के नुकसान का सर्वे कराए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन, अधिकारी इस ओर ध्यान तक नहीं दे रहे. इससे नाराज किसान रविवार को सड़क पर उतर आए और दो अलग-अलग जगहों पर चक्का जाम लगा दिया. जाम लगने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों को बारिश बंद होते ही नुकसान का सर्वे कराने का आश्वासन दिया इसके बाद किसानों ने जाम खोल दिया. किसानों ने श्योपुर - बड़ौदा हाईवे पर मूंडला नहर पर और श्योपुर - कोटा मार्ग पर ढ़ोंटी कस्बे के पास चक्का जाम लगाकर दो अलग-अलग मार्गों को बंद किया. इस दौरान वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. इस बारे में श्योपुर एसडीएम लोकेंद्र सरल का कहना है कि बारिश थमने के बाद फसलों में हुए नुकसान का सर्वे कार्य कराया जाएगा. MP morena heavy rains, people struggled crisis, Administration celebrate gaurav divas

मुरैना। मुरैना में शनिवार को जिलेभर में 70 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिसकी वजह से आमजन ही नहीं किसानों की भी हालत खराब हो गई. वहीं आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अक्टूबर महीने में 20 साल बाद इतनी अधिक बारिश हुई है. इससे पहले 2015 में मार्च-अप्रेल में इतनी अधिक बारिश हुई थी. इस बार भी अंचल में 1.72 लाख हेक्टेयर में हुई बाजरा की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. जीरा, कैलारस, पहाड़गढ़, सबलगढ़ क्षेत्र में जल्दी बाजरा की बोवनी हो गई थी, वहां बाजरा की करब व फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया. इसी प्रकार अंबाह पोरसा में भी फसल पर विपरीत असर पड़ा है.

MP Morena Heavy Rain
बारिश से हाहाकार पूरा प्रशासन मनाता रहा गौरव दिवस

दुकान व घरों में घुसा पानी : मुरैना शहर में झमाझम बारिश से सड़कें लबालब हो गईं. आवागमन भी बाधित हुआ. मुख्य बाजारों में हमेशा की तरह पानी भर गया. एमएस रोड, जीवाजी गंज, न्यूज हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गोपाल पुरा, लोहिया बाजार,कब्रिस्तान रोड, सहित निचली बस्तियों की गली मोहल्लों में चारों तरफ लबालब पानी भर गया, जिससे राहगीरों को आने जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा. पानी से शहर जलमग्न हो गया. कई घरों में पानी भर गया राहगीर सहित कई लोग परेशान होते रहे और उधर नगर निगम के अधिकारी टाउन हॉल में अपने नगर गौरव दिवस मनाते रहे.

MP Morena Heavy Rain
बारिश से हाहाकार पूरा प्रशासन मनाता रहा गौरव दिवस

MP Heavy Rain: शिवपुरी में 24 घंटे में 50 MM बारिश, श्योपुर में भी उफान पर नदी नाले, किसानों की फसल खराब

श्योपुर में फसलें बर्बाद : बेमौसम बारिश होने से किसानों के खेतों में खड़ी धान सहित अन्य फसलें बर्बाद हो गईं. किसान प्रशासन से लगातार फसलों के नुकसान का सर्वे कराए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन, अधिकारी इस ओर ध्यान तक नहीं दे रहे. इससे नाराज किसान रविवार को सड़क पर उतर आए और दो अलग-अलग जगहों पर चक्का जाम लगा दिया. जाम लगने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों को बारिश बंद होते ही नुकसान का सर्वे कराने का आश्वासन दिया इसके बाद किसानों ने जाम खोल दिया. किसानों ने श्योपुर - बड़ौदा हाईवे पर मूंडला नहर पर और श्योपुर - कोटा मार्ग पर ढ़ोंटी कस्बे के पास चक्का जाम लगाकर दो अलग-अलग मार्गों को बंद किया. इस दौरान वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. इस बारे में श्योपुर एसडीएम लोकेंद्र सरल का कहना है कि बारिश थमने के बाद फसलों में हुए नुकसान का सर्वे कार्य कराया जाएगा. MP morena heavy rains, people struggled crisis, Administration celebrate gaurav divas

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.