मुरैना। रेलवे स्टेशन में सोलर लाइट, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर मुरैना रेलवे स्टेशन को आईएसओ अवार्ड दिया गया. ये अवार्ड मुरैना रेलवे स्टेशन को पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए दिया गया. नई दिल्ली से आई आईएसओ की टीम ने क्यूआरओ सर्टिफिकेट एलएलपी टीम को अवार्ड दिया. इस मौके पर मुरैना रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर सहित सभी अधिकारी मौजूद थे.
आईएसओ अवार्ड को लेकर स्टेशन प्रबंधन ने पहले से ही इसकी तैयारी पूरी कर ली थी. वहीं पिछले दिनों मुरैना रेलवे स्टेशन पर चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े में विकास क्रांति संगठन का विशेष रूप से सहयोग रहा. रेलवे मंडल ने विकास क्रांति संगठन के सदस्यों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया.
उल्लेखनीय है कि आईएसओ की टीम ने पिछले दिनों झांसी मंडल के सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान मुरैना रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्थाओं, अच्छी साफ सफाई, सोलर लाइट, एलईडी बल्ब बिजली कम खर्च और पेड़ को देखा था. इन सब मामलों में मुरैना दूसरे स्थान पर रहा था.
स्टेशन मास्टर सुरेश चंद वर्मा को यह सर्टिफिकेट नई दिल्ली से आए लीड ऑफिसर प्रदीप सिंह ने दिया. सर्टिफिकेट मिलने के बाद स्टेशन मास्टर ने मुरैना स्टेशन की व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार और सुंदर बनाने का काम किया जाएगा.
यह अवार्ड झांसी मंडल में मुरैना को पहली बार मिला है. पिछले दिनों 2 अक्टूबर तक मुरैना रेलवे स्टेशन पर चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े में विकास क्रांति संगठन का विशेष रूप से सहयोग रहा। इसी क्रम में आज रेलवे मंडल द्वारा विकास क्रांति संगठन के एक दर्जन से अधिक सदस्यों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया.
मुरैना रेलवे स्टेशन स्वच्छता में झांसी मंडल में दूसरे नंबर पर आया है इसके बाद झांसी मंडल में दूसरे चरण में तीन स्टेशन और चिन्हित किए गए हैं।इसके साथ ही डबरा, दतिया व उरई रेल्वे स्टेशन को भी सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.