ETV Bharat / state

क्षत्रिय समाज ने गंगाजल उठाकर खाई कसम, 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस बीजेपी को हराएंगे, कुलदीप सिकरवार के खिलाफ FIR - कुलदीप सिकरवार के खिलाफ एफआईआर

kshatriya Community Protest: मुरैना जिले के सुमावली से कांग्रेस ने कुलदीप सिकरवार का टिकट बदलकर वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाह को दे दिया. टिकट कटने से नाराज क्षत्रिय समाज ने गंगाजल उठाकर जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी को हराने की शपथ ली. वहीं अजब सिंह कुशवाहा के विरोध करने के दौरान पुलिस ने कुलदीप सिकरवार सहित आधा सैंकड़ा समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Outrage among Kshatriya community in Morena
मुरैना में क्षत्रिय समाज में आक्रोश
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 5:25 PM IST

मुरैना। कांग्रेस से टिकिट कटने के बाद क्षत्रिय समाज में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. गुरुवार को बागचीनी गांव क्षत्रिय समाज के संगठन लोगों की महापंचायत हुई, जिसमें सभी ने कुलदीप सिकरवार का समर्थन किया और कहा कि बसपा से उन्हें जिताने के लिए क्षत्रिय समाज पूरी ताकत लगाएगा. इसके साथ ही जिलेभर की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस एवं भाजपा के प्रत्याशियों को हराने के लिए क्षत्रिय महासभा काम करेगी.

गंगाजल उठाकर ली शपथ: बागचीनी गांव में आयोजित महापंचायत में क्षत्रिय समाज के लोगों ने गंगाजल उठाकर कसम खाई की विधानसभा चुनाव में सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और भाजपा को हराने का काम करेंगे. कांग्रेस द्वारा कुलदीप सिकरवार का टिकट काटकर उनके समाज का अपमान किया गया है. क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि ''कमलनाथ ने क्षत्रिय समाज के युवा नेता का टिकट वापिस लेकर बहुत बड़ी गलती की है. यह क्षत्रिय समाज का घोर अपमान है. इसका असर जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर पड़ने वाला है.''

कांग्रेस ने कुलदीप का टिकट काटा: कांग्रेस ने अभी हाल ही में, पांचवी सूची जारी कर अपने चार कैंडिडेट्स के नाम बदले हैं. इनमें सुमावली विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप सिंह सिंकरवार का नाम भी शामिल है. युवा नेता कुलदीप का टिकट वापिस लेने से क्षत्रिय समाज में काफी आक्रोश है. क्षत्रिय समाज के लोगों ने गुरुवार की दोपहर बागचीनी गांव में एक महापंचायत का आयोजन किया. इस महापंचायत में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रोँ से क्षत्रिय समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. यहां पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने एल स्वर में पूरे चम्बल अंचल के कांग्रेस पार्टी का विरोध करने का निर्णय लिया.

कांग्रेस ने क्षत्रिय समाज का अपमान किया: क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि, ''कांग्रेस ने पहले कुलदीप सिकरवार को टिकट दिया क्यों? यदि टिकट दिया तो वापिस क्यों लिया? यह पूरे क्षत्रिय समाज का अपमान है. इसलिए सिर्फ सुमावली विधानसभा क्षेत्र के ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में क्षत्रिय समाज कांग्रेस के खिलाफ वोटिंग करेगा. सुमावली में क्षत्रिय समाज के लोग बहुजन समाज पार्टी से कुलदीप सिंह सिकरवार को भारी मतों से जीत दिलवाने का प्रयास करेंगे.

Also Read:

कुलदीप सिकरवार के खिलाफ FIR

कुलदीप सिकरवार सहित समर्थकों के खिलाफ केस: कांग्रेस पार्टी ने सुमावली विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप सिंह सिकरवार का टिकट बदलकर विधायक अजब सिंह कुशवाह को दे दिया. इससे नाराज होकर कुलदीप और उनके समर्थकों ने आमपुरा में कुलदीप के घर के सामने विरोध जताते हुए कांग्रेस, दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया. जिस पर पुलिस ने पुतला दहन को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बसपा प्रत्यासी कुलदीप सिकरवार सहित उसके आधा सैकड़ा समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

मुरैना। कांग्रेस से टिकिट कटने के बाद क्षत्रिय समाज में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. गुरुवार को बागचीनी गांव क्षत्रिय समाज के संगठन लोगों की महापंचायत हुई, जिसमें सभी ने कुलदीप सिकरवार का समर्थन किया और कहा कि बसपा से उन्हें जिताने के लिए क्षत्रिय समाज पूरी ताकत लगाएगा. इसके साथ ही जिलेभर की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस एवं भाजपा के प्रत्याशियों को हराने के लिए क्षत्रिय महासभा काम करेगी.

गंगाजल उठाकर ली शपथ: बागचीनी गांव में आयोजित महापंचायत में क्षत्रिय समाज के लोगों ने गंगाजल उठाकर कसम खाई की विधानसभा चुनाव में सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और भाजपा को हराने का काम करेंगे. कांग्रेस द्वारा कुलदीप सिकरवार का टिकट काटकर उनके समाज का अपमान किया गया है. क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि ''कमलनाथ ने क्षत्रिय समाज के युवा नेता का टिकट वापिस लेकर बहुत बड़ी गलती की है. यह क्षत्रिय समाज का घोर अपमान है. इसका असर जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर पड़ने वाला है.''

कांग्रेस ने कुलदीप का टिकट काटा: कांग्रेस ने अभी हाल ही में, पांचवी सूची जारी कर अपने चार कैंडिडेट्स के नाम बदले हैं. इनमें सुमावली विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप सिंह सिंकरवार का नाम भी शामिल है. युवा नेता कुलदीप का टिकट वापिस लेने से क्षत्रिय समाज में काफी आक्रोश है. क्षत्रिय समाज के लोगों ने गुरुवार की दोपहर बागचीनी गांव में एक महापंचायत का आयोजन किया. इस महापंचायत में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रोँ से क्षत्रिय समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. यहां पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने एल स्वर में पूरे चम्बल अंचल के कांग्रेस पार्टी का विरोध करने का निर्णय लिया.

कांग्रेस ने क्षत्रिय समाज का अपमान किया: क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि, ''कांग्रेस ने पहले कुलदीप सिकरवार को टिकट दिया क्यों? यदि टिकट दिया तो वापिस क्यों लिया? यह पूरे क्षत्रिय समाज का अपमान है. इसलिए सिर्फ सुमावली विधानसभा क्षेत्र के ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में क्षत्रिय समाज कांग्रेस के खिलाफ वोटिंग करेगा. सुमावली में क्षत्रिय समाज के लोग बहुजन समाज पार्टी से कुलदीप सिंह सिकरवार को भारी मतों से जीत दिलवाने का प्रयास करेंगे.

Also Read:

कुलदीप सिकरवार के खिलाफ FIR

कुलदीप सिकरवार सहित समर्थकों के खिलाफ केस: कांग्रेस पार्टी ने सुमावली विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप सिंह सिकरवार का टिकट बदलकर विधायक अजब सिंह कुशवाह को दे दिया. इससे नाराज होकर कुलदीप और उनके समर्थकों ने आमपुरा में कुलदीप के घर के सामने विरोध जताते हुए कांग्रेस, दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया. जिस पर पुलिस ने पुतला दहन को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बसपा प्रत्यासी कुलदीप सिकरवार सहित उसके आधा सैकड़ा समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

Last Updated : Oct 27, 2023, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.