मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक युवती के घर पर फायरिंग करने की घटना सामने आई है. जिले के गणेशपुरा थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. हालांकि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. फायरिंग करने के बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. गोलीबारी की मुख्य वजह प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. आरोपी युवती का प्रेमी है और भाजपा नेता का बेटा बताया जा रहा है. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
भाजपा नेता के बेटे पर आरोप: जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र की हद में आने वाली गणेशपुरा कॉलोनी निवासी इकबाल कुर्रेशी ने आज गुरुवार की सुबह कोतवाली थाने में एक शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि, ''रात को वे अपने परिवार के साथ खाना-खाकर सो रहे थे. रात करीब 12 बजे दो बाइको पर सवार होकर 5 बदमाश उनके दरवाजे पर आ धमके. बदमाशो ने गाली-गलौच करते हुए कट्टा-पिस्टलों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाशों ने करीब 5 राउंड फायर किए. इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. इससे पूरे परिवार की जान संकट में पड़ गई.''
घटना सीसीटीवी में कैद: बताते हैं कि, पीड़ित ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि, फायरिंग करने वालो में एक भाजपा पार्षद का बेटा भी शामिल है. सीसीटीवी फुटेज से फायरिंग करने वालों की स्पष्ट पहचान हो रही है. पुलिस को छोड़कर पूरा शहर फायरिंग करने वालों के नाम जान गया है. बताते हैं कि, पार्षद के बेटे का नाम आने की वजह से पुलिस ने आरोपियों को नामजद नहीं किया है. घटना की वजह प्रेम-प्रसंग बताई जा रही है.
Also Read: अपराध से जुड़ी अन्य खबरें |
युवती के प्रेमी ने की फायरिंग: कोतवाली थाने के टीआई योगेंद्र जादौन ने बताया कि, ''रात में अज्ञात बदमाशों ने एक घर को टारगेट करते हुए फायरिंग की है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है. घटना की वजह अभी सामने नहीं आई है.''