ETV Bharat / state

Morena Smugglers Arrested चोरी की कार को एम्बुलेंस बनाकर करते थे तस्करी, पुलिस ने 5 लाख की शराब सहित 2 को किया गिरफ्तार - morena crime news

मुरैना की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से 5 लाख की अंग्रेजी शराब भी बरामद की है. अरोपी इतने शातिर हैं कि पहले कार चोरी करते थे फिर कार को एम्बुलेंस बनाकर उससे शराब की तस्कर करते थे. आरोपियों ने मुरैना के मेला ग्राउंड से 6 नवंबर को नरेंद्र सिकरवार की नई आर्टिका कार चोरी गई थी, पुलिस ने उस कार को बरामद कर लिया है.

Smuggling by making car as ambulance
कार को एम्बुलेंस बनाकर करते थे तस्करी
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 6:30 PM IST

मुरैना। सिटी कोतवाली थाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अम्बाह बाईपास रोड पर दबिश देकर एक एम्बुलेंस से 110 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर यूपी के रहने वाले बताए गए हैं. तस्कर अपनी गैंग के साथ चोरी और लूट की लग्जरी कारों को एम्बुलेंस बनाकर उससे राज्यों में शराब की तस्करी करते थे. उन्होंने मुरैना के एक युवक की अर्टिका कार लूटने की बात भी स्वीकार की है. बदमाश इस अर्टिगा कार को एम्बुलेंस बनाकर यूपी में तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने तस्करों की निशानदेही पर लूटी गई अर्टिगा कार को भी बरामद कर लिया है. गैंग के फरार 2 अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

Smuggling by making car as ambulance
कार को एम्बुलेंस बनाकर करते थे तस्करी

एम्बुलेंस से शराब की तस्करी: जानकारी के अनुसार, एएसपी रायसिंह नरवरिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुरैना में एक एम्बुलेंस वाहन से अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है. यह वाहन रविवार दोपहर अम्बाह बाईपास रोड से होकर गुजरने वाला है. इसी सूचना पर एएसपी ने कोतवाली थाना पर प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन को कार्रवाई के निर्देश दिए. टीआई ने तस्करों को पकड़ने के लिए एक टीम तैयार कर बताये गए स्थान पर दबिश के लिए भेज दिया. कोतवाली पुलिस थाने की टीम ने अम्बाह बाईपास रोड पर दबिश देकर उक्त एम्बुलेंस वाहन को पकड़ लिया.

Liquor worth 5 lakh recovered
5 लाख की शराब बरामद

Ratlam Illegal Liquor बाइक से तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार, एक फरार, 32 पेटी अवैध शराब जब्त

5 लाख की शराब बरामद: तलाशी लेने पर कार के गुप्त केबिन में 110 पेटी रॉयल व्हिस्की बरामद की, इसका बाजार मूल्य करीब 5 लाख रुपये बताया गया है. शराब के साथ दो तस्कर भी पकड़े गए हैं, पुलिस तस्करों के साथ शराब से भरी एम्बुलेंस को कोतवाली लेकर आई. जहां उनसे सख्ती से पूछताछ की, आरोपियों ने बताया कि उनका एक गैंग सक्रिय है, जिसमें आधा दर्जन सदस्य शामिल है, वह लूट व चोरी की कारों को एम्बुलेंस बनाकर उनसे देश के अलग-अलग राज्यों में शराब की तस्करी करते हैं.

Car owner honour police
कार मालिक ने पुलिस का किया सम्मान

मुरैना से चोरी हुई कार बरामद: आरोपियों ने बताया कि उन्होंने विगत 6 नवम्बर को मुरैना निवासी नरेंद्र सिकरवार नामक युवक की अर्टिगा कार भित्तरवार स्थित धूमेश्वर मंदिर से लूटी थी. इस कार को भी एम्बुलेंस बनाकर यूपी में शराब की सप्लाई की जा रही थी. तस्करों ने बताया कि एम्बुलेंस की वजह से हाईवे पर न तो टोल देने का झंझट रहता है, और ना ही पुलिस उन पर शक करती है. इससे शराब को एक राज्य से दूसरे राज्य तक ले जाने में आसानी होती है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर यूपी से अर्टिगा कार भी बरामद कर ली है, पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है. कार मिलने की खुशी में गाड़ी मालिक ने कोतवाली थाने पूरी की टीम के साथ ASP डॉ. रायसिंह नरवरिया को माला पहनाकर शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया.

मुरैना। सिटी कोतवाली थाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अम्बाह बाईपास रोड पर दबिश देकर एक एम्बुलेंस से 110 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर यूपी के रहने वाले बताए गए हैं. तस्कर अपनी गैंग के साथ चोरी और लूट की लग्जरी कारों को एम्बुलेंस बनाकर उससे राज्यों में शराब की तस्करी करते थे. उन्होंने मुरैना के एक युवक की अर्टिका कार लूटने की बात भी स्वीकार की है. बदमाश इस अर्टिगा कार को एम्बुलेंस बनाकर यूपी में तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने तस्करों की निशानदेही पर लूटी गई अर्टिगा कार को भी बरामद कर लिया है. गैंग के फरार 2 अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

Smuggling by making car as ambulance
कार को एम्बुलेंस बनाकर करते थे तस्करी

एम्बुलेंस से शराब की तस्करी: जानकारी के अनुसार, एएसपी रायसिंह नरवरिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुरैना में एक एम्बुलेंस वाहन से अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है. यह वाहन रविवार दोपहर अम्बाह बाईपास रोड से होकर गुजरने वाला है. इसी सूचना पर एएसपी ने कोतवाली थाना पर प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन को कार्रवाई के निर्देश दिए. टीआई ने तस्करों को पकड़ने के लिए एक टीम तैयार कर बताये गए स्थान पर दबिश के लिए भेज दिया. कोतवाली पुलिस थाने की टीम ने अम्बाह बाईपास रोड पर दबिश देकर उक्त एम्बुलेंस वाहन को पकड़ लिया.

Liquor worth 5 lakh recovered
5 लाख की शराब बरामद

Ratlam Illegal Liquor बाइक से तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार, एक फरार, 32 पेटी अवैध शराब जब्त

5 लाख की शराब बरामद: तलाशी लेने पर कार के गुप्त केबिन में 110 पेटी रॉयल व्हिस्की बरामद की, इसका बाजार मूल्य करीब 5 लाख रुपये बताया गया है. शराब के साथ दो तस्कर भी पकड़े गए हैं, पुलिस तस्करों के साथ शराब से भरी एम्बुलेंस को कोतवाली लेकर आई. जहां उनसे सख्ती से पूछताछ की, आरोपियों ने बताया कि उनका एक गैंग सक्रिय है, जिसमें आधा दर्जन सदस्य शामिल है, वह लूट व चोरी की कारों को एम्बुलेंस बनाकर उनसे देश के अलग-अलग राज्यों में शराब की तस्करी करते हैं.

Car owner honour police
कार मालिक ने पुलिस का किया सम्मान

मुरैना से चोरी हुई कार बरामद: आरोपियों ने बताया कि उन्होंने विगत 6 नवम्बर को मुरैना निवासी नरेंद्र सिकरवार नामक युवक की अर्टिगा कार भित्तरवार स्थित धूमेश्वर मंदिर से लूटी थी. इस कार को भी एम्बुलेंस बनाकर यूपी में शराब की सप्लाई की जा रही थी. तस्करों ने बताया कि एम्बुलेंस की वजह से हाईवे पर न तो टोल देने का झंझट रहता है, और ना ही पुलिस उन पर शक करती है. इससे शराब को एक राज्य से दूसरे राज्य तक ले जाने में आसानी होती है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर यूपी से अर्टिगा कार भी बरामद कर ली है, पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है. कार मिलने की खुशी में गाड़ी मालिक ने कोतवाली थाने पूरी की टीम के साथ ASP डॉ. रायसिंह नरवरिया को माला पहनाकर शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.