मुरैना। जिले की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा मुरैना के दौरे पर पहुंचे. सखलेचा ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए अगले दिन के सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा भी लिया.
मंत्री ने कहा कि बीजेपी को 15 साल तक प्रदेश की जनता ने परखा है. लेकिन कांग्रेस के 15 महीने के कार्यकाल में कांग्रेसी ही अपनी सरकार से घबरा गए और बीजेपी में शामिल हो गए. इसलिए जनता का भरोसा एक बार फिर से बीजेपी सरकार के साथ है.
सखलेचा ने कांग्रेस के 15 महीने के कार्यकाल को एक धोखा बताते हुए कहा, कि जनता उनके दो लाख तक के कर्जमाफी के चक्कर में आ गई और उन पर भरोसा कर लिया, लेकिन कांग्रेस की वादाखिलाफी ने उनकी आंखें खोल दी है. बीजेपी ने 15 सालों में जो कहा वो किया और अब भी वो जो कह रही है वो करेगी. इसलिए जनता का विश्वास और भरोसा बीजेपी पर ही है.
ये भी पढ़े- 27 फीसदी OBC आरक्षण का मामला, CM शिवराज और सिंधिया के सामने हंगामा
लघु सूक्ष्म उद्योग मंत्री ने प्रदेश में जल्द नई नीति लाकर छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कही, उन्होंने बताया कि छोटे उद्योगों के विकास के लिए सीएम ने करोड़ों की राशि दी है. जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा.