मुरैना। लॉकडाउन के दौरान मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा चम्बल नदी के राजघाट पुल पर पुलिस और प्रशासन की चौकसी और कड़ी कर दी गई है. साथ ही यहां अन्य राज्यों से आ रहे यात्रियों को आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था भी की जा रही है.
दिल्ली एनसीआर से आने वाले हजारों मजदूरों को अभी तक प्रशासन उनके गृह जिले भेजने की व्यवस्था कर रही थी. लेकिन सोमवार से इन्हें रोका जा रहा है. अब ऐसे मजदूरों को शहर के बाहर आइसोलेशन में 15 दिन रखने और स्वास्थ्य के चेकअप की व्यवस्था की जा रही है. मुरैना जिले से राजस्थान और उत्तरप्रदेश के रास्ते मध्यप्रदेश में आने वाले लोगों के लिए प्रवेश का मुख्य द्वार है, ऐसे में हजारों की संख्या में यात्रियों के आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था मुरैना प्रशासन के लिए एक चुनौती भरा काम भी है.