मुरैना। शहर होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे- 3 पर बनाए जा रहे फ्लाईओवर की लंबाई को बढ़ाए जाने के लिए महापौर अशोक अर्गल ने केंद्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. इसके साथ ही महापौर आने वाले दिनों में नितिन गड़करी से मिलकर भी फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाने की मांग करेंगे.
गौरतलब है कि शहर से होकर दिल्ली और मुंबई जाने वाले नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन यह पुल शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौराहा पर समाप्त होगा. लोगों का कहना है कि न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौराहा ट्रैफिक के मामले में बेहद संवेदनशील है. यहां आए दिनों दुर्घटनाएं होती रहती हैं, इसलिए इस पुल की लंबाई को बढ़ाया जाना चाहिए.
![mayor-wrote-a-letter-to-union-minister-nitin-gadkari-in-morena](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4840926_.jpg)
फिलहाल इंडस्ट्रीज एरिया से लेकर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के चौराहे पर बनने वाले फ्लाईओवर की लंबाई 1420 मीटर है. महापौर अशोक अर्गल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखते हुए फ्लाई ओवर की लंबाई 1 किलोमीटर तक बढ़ाने की मांग की है. महापौर ने साफ कहा है कि अगर फ्लाईओवर की लंबाई नहीं बढ़ाई गई, तो हादसों की संभावना बनी रहेगी.