ETV Bharat / state

15 पेटी अवैध शराब जब्त, 4 लाख से अधिक बताई जा रही कीमत

मुरैना जिले में पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक कार सहित 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 10:48 AM IST

Illegal liquor seized
अवैध शराब जब्त

मुरैना। चंबल अंचल का मुरैना जिला हमेशा से ही रेत माफियाओं के लिए बदनाम रहा है, लेकिन अब शराब माफियाओं के लिए भी बदनाम होता जा रहा है. इसी कड़ी में शराब माफिया गाड़ी से अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे. ऐन वक्त पर सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे पर कार का पीछा कर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की, लेकिन शराब तस्कर भागने में सफल रहे.

पुलिस के अनुसार शराब और गाड़ी की कीमत लगभग 4 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.

शराब जब्त
जिले में अवैध तौर पर शराब बिक्री रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. एसपी सुनील कुमार पांडे ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इसी क्रम में सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि राजस्थान के धौलपुर जिले से माफिया अवैध शराब लेकर मुरैना के जनकपुर गांव की तरफ आ रहे है. सूचना मिलने पर पुलिस ने जनकपुर बंबा के पास चैकिंग पॉइंट लगा दिया. कुछ देर बाद एक कार आई, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने कार को नेशनल हाईवे से उतारकर जनकपुर रोड की तरफ मोड़ दिया, जहां बिजली के खंभे से कार टकरा गई. इसके बाद कार में बैठे तस्कर खेतों की ओर भाग गए. पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो डिक्की में 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुए, जिसकी कीमत एक लाख रुपए के करीब बताई जा रही है.

दूसरा मामला

सरायछौला थाना पुलिस ने सूचना पर गयासीपुरा गांव में सरसों के खेत में छुपाई गई राजस्थान ब्रांड की अवैध शराब की 7 पेटियां जब्त की, जिसकी कीमत 30 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है. वहीं शराब तस्कर रामप्रताप सिंह कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया गया. है.

मुरैना। चंबल अंचल का मुरैना जिला हमेशा से ही रेत माफियाओं के लिए बदनाम रहा है, लेकिन अब शराब माफियाओं के लिए भी बदनाम होता जा रहा है. इसी कड़ी में शराब माफिया गाड़ी से अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे. ऐन वक्त पर सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे पर कार का पीछा कर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की, लेकिन शराब तस्कर भागने में सफल रहे.

पुलिस के अनुसार शराब और गाड़ी की कीमत लगभग 4 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.

शराब जब्त
जिले में अवैध तौर पर शराब बिक्री रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. एसपी सुनील कुमार पांडे ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इसी क्रम में सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि राजस्थान के धौलपुर जिले से माफिया अवैध शराब लेकर मुरैना के जनकपुर गांव की तरफ आ रहे है. सूचना मिलने पर पुलिस ने जनकपुर बंबा के पास चैकिंग पॉइंट लगा दिया. कुछ देर बाद एक कार आई, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने कार को नेशनल हाईवे से उतारकर जनकपुर रोड की तरफ मोड़ दिया, जहां बिजली के खंभे से कार टकरा गई. इसके बाद कार में बैठे तस्कर खेतों की ओर भाग गए. पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो डिक्की में 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुए, जिसकी कीमत एक लाख रुपए के करीब बताई जा रही है.

दूसरा मामला

सरायछौला थाना पुलिस ने सूचना पर गयासीपुरा गांव में सरसों के खेत में छुपाई गई राजस्थान ब्रांड की अवैध शराब की 7 पेटियां जब्त की, जिसकी कीमत 30 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है. वहीं शराब तस्कर रामप्रताप सिंह कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया गया. है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.