मुरैना। जहरीली शराब से 28 मौतों के बाद पुलिस और आबकारी विभाग को अवैध शराब की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं. ग्रामीणों की सूचना पर आबकारी और पुलिस की टीमें खेतों से, तालाबों और सुनसान स्थलों से भारी मात्रा में शराब जब्त कर चुकी हैं. हांलाकि इनके मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. पुलिस और आबकारी दस्ते ने छैरा गांव में एक कुंए से 902 क्वार्टर अवैध शराब के साथ बीयर की बोतलें बरामद की हैं. आबकारी विभाग ने इससे पूर्व भी गांव में सर्चिंग अभियान चलाकर अवैध शराब के कारोबारियों से भारी मात्रा में शराब बरामद की थी.
शराब की बड़ी खेप मिलने से पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार घटना के बाद से ही गांव में लगातार पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारी डेरा डाले हुए हैं जिसके बावजूद यहां शराब बरामद होने का सिलसिला थम नहीं रहा. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में इसी प्रकार अवैध शराब के लिए सर्चिंग अभियान चलाने के संकेत दिए हैं.