मुरैना। सबलगढ़ निवासी गोपाल केवट इन दिनों ओमान में फंसा है, बीजेपी नेता प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सरकार से बात कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था, अब ये आश्वासन हकीकत में बदलने लगा है. कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि प्रदेश सरकार के माध्यम से विदेश मंत्रालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है और ओमान में फंसे गोपाल केवट को जल्द ही वंदे भारत योजना के तहत वापस लाया जाएगा.
कलेक्टर ने गोपाल केवट के परिजनों को पूरी तरह से आश्वस्त करते हुए कहा कि वो अपने आप को असहाय और कमजोर न समझें, केंद्र सरकार की वंदे भारत योजना के तहत जल्द ही गोपाल केवट की वतन वापसी कराई जाएगी. इसके लिए औपचारिक कार्रवाई को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है.
गोपाल केवट की पत्नी रामकली और उसकी 6 बेटियों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया था कि गोपाल केवट का वीजा समाप्त हो गया है, जिस कंपनी में वो काम करते थे, उसने भी कोई आर्थिक और वतन वापसी की मदद नहीं की. जिससे वो बहुत परेशान है.
उधर अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील होने के चलते भी वतन वापसी की उम्मीदें खत्म सी लग रही थी, पर सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया और जिला प्रशासन के माध्यम से वीजा की अवधि बढ़ाए जाने संबंधी प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा है. जिसका सरकार ने अनुमोदन करते हुए विदेश मंत्रालय को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया है.