मुरैना। चंबल अंचल में पिछले कुछ दिनों पहले हुई दो मासूमों की हत्या के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. बीजेपी के पूर्व विधायक सतपाल सिंह सिकरवार ने कांग्रेसी विधायकों पर रेत माफिया होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. सतपाल सिंह के मुताबिक कांग्रेस के विधायक रेत खनन कर रहे हैं और पुलिस-प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बना रहे हैं.
वहीं कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राजेंद्र यादव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए है कि प्रेदश में बीजेपी के मंत्रियों ने जनता को लूटा है. कांग्रेस का कोई विधायक रेत खनन में शामिल नहीं है.
बता दें कि पिछले एक माह में दो मासूमों की मौत अवैध रेत के वाहनों की वजह से हुई थी, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश है.चंबल में रेत माफिया किस कदर हावी हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2011 में एक आईपीएस को मौत के घाट उतार दिया गया था. उसके बाद एक सिपाही की भी मौत हुई और कई बार पुलिसकर्मियों और वनकर्मियों पर जानलेवा हमले भी हुए, बावजूद इसके पुलिस रेत माफियाओं पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई है. यही वजह है कि रेत माफियाओं को पुलिस का कोई खौफ नहीं है.