ETV Bharat / state

मुरैना: पूर्व बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर लगाए रेत माफिया होने के गंभीर आरोप - sand mafia

चंबल अंचल में रेत माफियाओं की वजह से दो मासूमों की हत्या के मामले में बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. बीजेपी के पूर्व विधायक ने कांग्रेसी विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पूर्व बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 4:51 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल में पिछले कुछ दिनों पहले हुई दो मासूमों की हत्या के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. बीजेपी के पूर्व विधायक सतपाल सिंह सिकरवार ने कांग्रेसी विधायकों पर रेत माफिया होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. सतपाल सिंह के मुताबिक कांग्रेस के विधायक रेत खनन कर रहे हैं और पुलिस-प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बना रहे हैं.

पूर्व बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राजेंद्र यादव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए है कि प्रेदश में बीजेपी के मंत्रियों ने जनता को लूटा है. कांग्रेस का कोई विधायक रेत खनन में शामिल नहीं है.

बता दें कि पिछले एक माह में दो मासूमों की मौत अवैध रेत के वाहनों की वजह से हुई थी, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश है.चंबल में रेत माफिया किस कदर हावी हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2011 में एक आईपीएस को मौत के घाट उतार दिया गया था. उसके बाद एक सिपाही की भी मौत हुई और कई बार पुलिसकर्मियों और वनकर्मियों पर जानलेवा हमले भी हुए, बावजूद इसके पुलिस रेत माफियाओं पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई है. यही वजह है कि रेत माफियाओं को पुलिस का कोई खौफ नहीं है.

मुरैना। चंबल अंचल में पिछले कुछ दिनों पहले हुई दो मासूमों की हत्या के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. बीजेपी के पूर्व विधायक सतपाल सिंह सिकरवार ने कांग्रेसी विधायकों पर रेत माफिया होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. सतपाल सिंह के मुताबिक कांग्रेस के विधायक रेत खनन कर रहे हैं और पुलिस-प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बना रहे हैं.

पूर्व बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राजेंद्र यादव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए है कि प्रेदश में बीजेपी के मंत्रियों ने जनता को लूटा है. कांग्रेस का कोई विधायक रेत खनन में शामिल नहीं है.

बता दें कि पिछले एक माह में दो मासूमों की मौत अवैध रेत के वाहनों की वजह से हुई थी, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश है.चंबल में रेत माफिया किस कदर हावी हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2011 में एक आईपीएस को मौत के घाट उतार दिया गया था. उसके बाद एक सिपाही की भी मौत हुई और कई बार पुलिसकर्मियों और वनकर्मियों पर जानलेवा हमले भी हुए, बावजूद इसके पुलिस रेत माफियाओं पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई है. यही वजह है कि रेत माफियाओं को पुलिस का कोई खौफ नहीं है.

Intro:एंकर - चंबल की धरती एक बार फिर से मासूमों के खून से रंगी जा रही है। खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और प्रशासन और पुलिस उनके आगे बौनी साबित हो रही है। पिछले एक माह में दो मासूमों की मौत अवैध रेत के वाहनों की वजह से हुई पर कार्रवाई के नाम पर अभी तक पुलिस उन वाहनों को भी नहीं पकड़ पाई। ऐसे में जनता में आक्रोश है और वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक सतपाल सिंह सिकरवार ने कांग्रेसी विधायकों पर रेत माफिया होने का गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व विधायक के अनुसार कांग्रेस के विधायक खनन कर रहे हैं और पुलिस और प्रशासन पर कार्रवाई न करने का दबाव है।


Body:वीओ1 - चंबल में रेत माफिया काफी लंबे समय से हावी है यही वजह है कि 2011 में एक आईपीएस की हत्या तक हो गई। उसके बाद एक सिपाही की भी मौत हुई और कई बार पुलिसकर्मी और वन कर्मियों पर जानलेवा हमले हुए। पर हर घटना के बाद पुलिस की शक्ति और कार्रवाई भी देखने को मिलती, पर
पिछले एक माह में 2 आम जनता की मौत के बाद इस बार प्रशासन बस बातें कर रहा है। ऐसे में पूर्व विधायक के आरोप संगीन है।

बाइट1 - सत्यपाल सिंह सिकरवार - पूर्व विधायक भाजपा।
( क्रीम कलर की शर्ट पहने हुए है)


Conclusion:वीओ2 - वहीं कांग्रेसी इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे गलत बता रही है। कांग्रेस के अनुसार यह सब बीजेपी के आरोप है जिनमें कोई सच्चाई नहीं है। प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रहा है और कोई विधायक इसमें शामिल नहीं है।

बाइट2 - राजेंद्र यादव - प्रवक्ता जिला कांग्रेस।

वीओ3 - पूर्व विधायक के आरोप में कितना सच है ये तो जांच का विषय है। पर ये सही है कि कांग्रेस सरकार आने के बाद जिस तरह से शहर में रेत माफिया बेखौफ है और पुलिस मौन है उससे साफ है कि इनको संरक्षण तो है। अब इस मामले में कांग्रेसी आलाकमान कोई एक्शन लेती है या नहीं सरकार माफिया पर लगाम लगाती है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.