ETV Bharat / state

विद्युत वितरण कंपनी का हीटर जब्ती अभियान जारी, जब्त किए कई हीटर

मुरैना जिले में इन दिनों सर्दी अधिक होने के साथ-साथ बिजली की खपत का लोड भी बढ़ गया है, लोगों ने घरों में हीटर जलाना शुरु कर दिया है. बिजली खपत लोड कम करने के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने 17 दिसंबर से हीटर जब्ती अभियान शुरू किया है.

Heater seizure of power distribution company
बिजली कंपनी का हीटर जब्ती अभियान
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 10:47 PM IST

मुरैना। जिले में इन दिनों सर्दी अधिक होने के साथ-साथ बिजली की खपत का लोड भी बढ़ गया है, सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों ने घरों में हीटर जलाना शुरु कर दिया है. बिजली खपत लोड कम करने के लिए कंपनी ने 17 दिसंबर से हीटर जब्ती अभियान शुरू किया है.

बिजली वितरण कंपनी का हीटर जब्ती अभियान

इस अभियान के लिए शहर में 3 टीमें और जिले में 8 टीमें बनाई गई है. ये टीम घरों के अंदर जाकर हीटर जब्त करने का काम कर रही हैं. विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधक राकेश भदौरिया ने बताया कि आज शहर की आधा दर्जन बस्तियों में हीटर जब्ती अभियान चलाया गया, जिसमें कंपनी ने 37 हीटर जब्त किए हैं. पिछले 7 दिनों से अभी तक कंपनी ने 217 हीटर जब्त कर चुकी है वहीं पूरे जिले भर में बिजली विभाग ने 517 हीटर जब्त कर चुकी है. इस अभियान के दौरान लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि घर मे दोबारा हीटर पाए जाने पर धारा-135 के तहत बिजली चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा.

मुरैना। जिले में इन दिनों सर्दी अधिक होने के साथ-साथ बिजली की खपत का लोड भी बढ़ गया है, सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों ने घरों में हीटर जलाना शुरु कर दिया है. बिजली खपत लोड कम करने के लिए कंपनी ने 17 दिसंबर से हीटर जब्ती अभियान शुरू किया है.

बिजली वितरण कंपनी का हीटर जब्ती अभियान

इस अभियान के लिए शहर में 3 टीमें और जिले में 8 टीमें बनाई गई है. ये टीम घरों के अंदर जाकर हीटर जब्त करने का काम कर रही हैं. विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधक राकेश भदौरिया ने बताया कि आज शहर की आधा दर्जन बस्तियों में हीटर जब्ती अभियान चलाया गया, जिसमें कंपनी ने 37 हीटर जब्त किए हैं. पिछले 7 दिनों से अभी तक कंपनी ने 217 हीटर जब्त कर चुकी है वहीं पूरे जिले भर में बिजली विभाग ने 517 हीटर जब्त कर चुकी है. इस अभियान के दौरान लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि घर मे दोबारा हीटर पाए जाने पर धारा-135 के तहत बिजली चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा.

Intro:एंकर - मुरैना जिले में इन दिनों सर्दी अधिक होने के साथ-साथ बिजली की खपत का लोड भी बढ़ गया है। सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों ने घरों में हीटर जलाना शुरु कर दिया है, बिजली खपत लोड कम दर्शाने के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने 17 दिसंबर से हीटर जब्ती अभियान शुरू किया है। जिसमें जिले में 8 टीमें बनाई है,जो घरों में घुसकर हीटर जप्त करने का काम कर रही है। इसी क्रम में आज विद्युत वितरण कंपनी ने शहर की आधा दर्जन से अधिक बस्तियों में हीटर जब्ती अभियान चलाकर 217 हीटर जब्त किए हैं। विद्युत वितरण कंपनी ने लोगों को चेतावनी भी दी है कि घर में दोबारा हीटर पाए जाने पर गृह स्वामी के खिलाफ धारा 135 के तहत बिजली चोरी का प्रकरण बनाया जाएगा।


Body:वीओ- मुरैना विद्युत वितरण कंपनी ने 7 दिन पहले 17 दिसंबर से जिले में हीटर जब्ती अभियान शुरू किया है।इस अभियान के लिए शहर में 3 टीमें व जिले में 8 टीमें बनाई गई है।ये टीम घरों के अंदर जाकर हीटर जब्त करने का काम कर रही है। विद्युत वितरण कंपनी के उपमाह प्रबंधक राकेश भदौरिया ने बताया कि आज शहर की आधा दर्जन बस्तियां तुस्सीपुरा,
सुभाषनगर,गणेशपुरा,वनखंडी रोड,शिकारपुर व धौलपुर रोड स्थित बस्ती में हीटर जब्ती अभियान चलाया।जिसमें कंपनी ने 37 हीटर जब्त किए है।पिछले 7 दिनों से अभी तक कंपनी ने 217 हीटर जब्त कर चुकी है।वहीं पूरे जिले भर में बिजली विभाग ने 517 हीटर जब्त कर चुकी है।इस अभियान के दौरान लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि घर मे दोबारा हीटर पाए जाने पर धारा 135 के तहत बिजली चोरी का प्रकरण ग्रह स्वामी के खिलाफ बनाया जाएगा।


Conclusion:बाइट - राकेश भदौरिया - उपमाह प्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी मुरैना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.