मुरैना। जिले में इन दिनों सर्दी अधिक होने के साथ-साथ बिजली की खपत का लोड भी बढ़ गया है, सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों ने घरों में हीटर जलाना शुरु कर दिया है. बिजली खपत लोड कम करने के लिए कंपनी ने 17 दिसंबर से हीटर जब्ती अभियान शुरू किया है.
इस अभियान के लिए शहर में 3 टीमें और जिले में 8 टीमें बनाई गई है. ये टीम घरों के अंदर जाकर हीटर जब्त करने का काम कर रही हैं. विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधक राकेश भदौरिया ने बताया कि आज शहर की आधा दर्जन बस्तियों में हीटर जब्ती अभियान चलाया गया, जिसमें कंपनी ने 37 हीटर जब्त किए हैं. पिछले 7 दिनों से अभी तक कंपनी ने 217 हीटर जब्त कर चुकी है वहीं पूरे जिले भर में बिजली विभाग ने 517 हीटर जब्त कर चुकी है. इस अभियान के दौरान लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि घर मे दोबारा हीटर पाए जाने पर धारा-135 के तहत बिजली चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा.