मुरैना। कोरोना को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है, सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह फैल रही हैं. इसी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क है और ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. पुलिस के अनुसार ऐसे किसी भी अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति और उस ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने भी जनता से अपील की है कि वो किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें. इसके साथ ही मीडिया के लिए भी कहा इस तरह की खबर को पुष्टि करके ही चलाएं.
कल रविवार को जनता कर्फ्यू को लेकर जनता को सतर्क रहने के लिए भी पुलिस अपील कर रही है. पुलिस के अनुसार ये एक मॉकड्रिल की तरह है. जिसे लेकर किसी आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनता कर्फ्यू के दौरान पुलिस, चिकित्सक, सफाई कर्मचारियों सहित 150 जवान निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं. जो शहर में जगह जगह लोगों पर नजर रखेंगे. इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी रखी जायेगी.
नेशनल हाइवे, होटल, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर चेकिंग की जाएगी. वहीं पड़ोसी राज्य राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर आने जाने वालों पर विशेष तौर पर नजर रखी जायेगी. वहीं पुलिस भी सुरक्षा के साथ खुद इस वायरस से बचने के लिए पूरी सावधानी बरत रही है. वही डीएसपी हेड क्वार्टर शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जो जवान ड्यूटी पर तैनात हैं उन जवानों के लिए जिला अस्पताल मास्क लेने पहुंचे.