मुरैना। दिमनी पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से एक अवैध देशी कट्टा भी बरामद हुआ है. आरोपी ने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के पति की हत्या की थी. सबूत मिटाने के लिए उसने मृतक के शव को पेट्रोल से जलाकर बाजरे के खेत में फेंक दिया था.
पुलिस अधीक्षक अनुराग सजानिया ने बताया कि 16 सितंबर को दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम लहर के पास नहर किनारे खेत में एक अधजली लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त भिंड के रहने वाले एक शख्स के रूप में हुई. जांच की गई तो इस मामले में मुरैना के रहने वाले हरेंद्र शर्मा को हत्या का आरोपी पाया गया है.
पुलिस के अनुसार आरोपी हरेंद्र शर्मा के शख्स की पत्नी से शादी से पहले से दोस्ती थी और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका पता चलने पर लड़की के परिजनों ने लड़की की शादी भिंड जिले के उमरी के रहने वाले युवक के साथ कर दी. जिसके बाद आरोपी हरेंद्र ने 16 सितंबर को नौकरी दिलवाने के नाम पर प्रेमिका के पति को बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी.