मुरैना। ग्वालियर-चंबल संभाग का कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर 55 साल की उम्र में शादी (Dakait Gudda Gurjar Wants Marry) करने को आतुर है, पुलिस इस पर 70 हजार रुपए का इनाम रखी है. पर मुश्किल ये है कि वह जिस लड़की से वह शादी करना चाहता है, उसके पिता राजी नहीं हैं, जिसके बाद गुड्डा गुर्जर (Dakait Gudda Gurjar Kidnapped a Man) ने लड़की के चाचा का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद लड़की के पिता गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचे और एडिशनल एसपी राय सिंह नरवरिया से अपने भाई व बेटी को बचाने की गुहार लगाई है.
Suicide Risk in Love! सांसों की डोर तोड़ देता है अपनों का धोखा, महिलाएं ज्यादा होती हैं शिकार
गुड्डा की तलाश में कई जिलों की पुलिस
गुड्डा गुर्जर इस समय ग्वालियर-चंबल संभाग का सबसे नामी डकैत है, इस पर हत्या-लूट व अपहरण सहित लगभग तीन दर्जन मामले कई पुलिस थानों में दर्ज हैं. इसकी न केवल मुरैना बल्कि धौलपुर, भिण्ड, ग्वालियर तथा शिवपुरी पुलिस को तलाश है. इसकी उम्र 45 से 55 वर्ष बताई जा रही है.
शादी से मना करने पर किया अपहरण
डकैत गुड्डा गुर्जर मुरैना के खोगांव निवासी लड़की से शादी करना चाहता है, उसने लड़की के पिता से शादी कराने की बात कही और धमकाया भी, लेकिन जब लड़की का पिता नहीं माने तो डकैत गुड्डा गुर्जर ने लड़की के चाचा का 17 नवंबर को अपहरण कर लिया और अपहृत को मुक्त करने की एवज में शादी की शर्त रख दी.
भाई-बेटी को बचाने की SP से लगाई गुहार
भाई के अपहरण के बाद लड़की का पिता पहाड़गढ़ थाने पहुंचा और इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद अगले दिन गुरुवार को वह पुलिस अधीक्षक मुरैना के कार्यालय पहुंचा, लेकिन उस समय एसपी मौजूद नहीं थे, लिहाजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया से मिलकर अपने भाई और बेटी को डकैत से बचाने की गुहार लगाई. शिकायत मिलने पर पुलिस की तलाश में जुट गई है.
पहाड़गढ़ पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार
लड़की के पिता ने पहाड़गढ़ पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने गुड्डा गुर्जर को 12 नवंबर 2021 की रात 11 बजे पहाड़गढ़ के ईश्वर की सिरकाई जगह पर गिरोह के साथ देखा था, उसने इस बात की सूचना पहाड़गढ़ थाना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने वहां जाने की जहमत नहीं उठाई.