मुरैना। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए कलेक्टर प्रियंका दास ने नगर निगम क्षेत्र में फिर से कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं. वहीं लगाया गया कर्फ्यू किल कोरोना अभियान तक जारी रहेगा, हालांकि जिले में किल कोरोना अभियान 15 जुलाई तक चलने वाला है.
![Establishments and shops closed in the market during curfew](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-01-curfue-pkg-10021_03072020115646_0307f_00658_141.jpg)
लेकिन शहर में ये अभियान आगामी 5 जुलाई तक ही चलेगा, जिसके मुताबिक आने वाले रविवार तक शहर में कर्फ्यू जारी रहेगा. वहीं कर्फ्यू को आगे बढ़ाने की घोषणा स्थिति को देखने के बाद की जा सकती है, वहीं कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन ने गुरूवार देर रात को आदेश जारी किया है. क्योंकि तीन दिन पहले ही प्रशासन ने जिले में कर्फ्यू लगाया था.
![Curfew imposed in district due to increasing corona virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-01-curfue-pkg-10021_03072020115651_0307f_00658_21.jpg)
कलेक्टर प्रियंका दास की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि किल कोरोना अभियान के समापन तक नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू लगा रहेगा. आपको बता दें कि किल कोरोना अभियान के तहत मुरैना नगर निगम क्षेत्र में 65 टीमें बनाई गई हैं, यह टीमें 5 दिन में शहर के 32 हजार घरों का सर्वे करेंगी और सैंपल लेंगी. यह सभी टीमें डोर टू डोर जाकर सर्वे करेंगी, सर्वे का काम 5 जुलाई यानि रविवार तक होगा. इसलिए रविवार तक शहर में कर्फ्यू लगाया गया है.
कर्फ्यू के दौरान बाजार में प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहेंगी, थोक सब्जी मंडी बंद रहेगी, केवल फल, दूध मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. वहीं पूर्व में अनुमति वाली खाद और बीज की दुकानें खुली रहेंगी साथ ही सभी शासकीय कार्यालय और बैंक खुले रहेंगे.