मुरैना। कोरोना की इस महामारी के काल में सभी अपने अपने तरीके से जरुरतमंद लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं, पर सरकार इनकी भी सहायता करे इस बात को लेकर जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लंबित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें ज्ञापन सौंपकर मांग की है की कोरोना संक्रमण काल में उन्हें कोरोना योद्धाओं को मिलने वाली सुविधाएं दिलाई जाएं. जिससे वह भी सुरक्षित रहकर इस महामारी में लोगों की सेवा कर सकें.
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में नियमित कर्मचारी की तरह काम कर रहे हैं. इसलिए उन्हें भी नियमित कर्मचारी की तरह ही बीमा, वेतन भत्ता और अनुकंपा नियुक्ति की सुविधा मिलनी चाहिए. इसके अलावा मुख्यमंत्री की पूर्व घोषणा के अनुसार संविदा काल में 90 फीसदी वेतन मिलना चाहिए जो सीएम की घोषणा के बाद भी सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है.
कोरोना महामारी के इस काल में अगर किसी संविदा कर्मचारी के साथ दुर्घटना होती है. तब उसके परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति और राज्य व केंद्र सरकारों द्वारा कोरोना योद्धाओं को मिलने वाले लाभ भी दिलाने की आदेश देने की मांग की. ये तमाम मांगे प्रदेश के मुखिया तक पहुंचा दी जाएंगी देखना होगा की उसके बाद सरकार क्या फैसला लेती है.