ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायकों को बीजेपी दे रही 50 से 100 करोड़ का ऑफर - विधायक बैजनाथ कुशवाहा - मुरैना न्यूज अपडेट्स

सबलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा, कमलनाथ ने मतगणना के दूसरे दिन शाम को अपने निवास पर सभी कांग्रेसी विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें आगामी रणनीति की चर्चा की जाएगी. वहीं उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस विधायकों से संपर्क कर उन्हें 50 से 100 करोड़ तक के ऑफर दे रही है.

MLA Baijnath Kushwaha
विधायक बैजनाथ कुशवाहा
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 9:44 PM IST

मुरैना। प्रदेश में एक बार फिर हॉर्टट्रेडिंग को लेकर सियासी उबाल आया है, इसी बीच सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने बीजेपी और प्रदेश सरकार पर बिचौलियों के माध्यम से कांग्रेस विधायकों को तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, भाजपा दलालों के माध्यम से कांग्रेसी विधायकों को 50 से 100 करोड़ रुपए तक के ऑफर दे रही है.

विधायक बैजनाथ कुशवाहा

विधायक ने अपने बयान में कहा, 'बिचौलियों ने मुझे भी संपर्क किया था और न केवल मुझे बल्कि मेरे साथ ही कार्यकर्ताओं को भी 25-25 लाख रुपए का ऑफर दिया, जिसे मैंने स्वीकार नहीं किया है. विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने यह भी बताया कि पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा मतगणना के ठीक दूसरे दिन 11 नवंबर को शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी.'

जब विधायक से पूछा गया कि बीजेपी के कौन से नेता कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता प्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस को संपर्क नहीं कर रहे हैं. लेकिन उनके दलाल कांग्रेस विधायकों को लगातार संपर्क कर बड़ी-बड़ी धनराशि ऑफर कर रहे हैं.

यह भी पढ़े- एमपी उप चुनाव के परिणाम से पहले बीजेपी का दावा, संपर्क में कांग्रेस के कई विधायक

'उद्योगपति बने हैं बीजेपी के दलाल'

जब विधायक से पूछा गया कि इन दलालों के रूप में काम करने वाले क्या प्रशासनिक अधिकारी हैं या व्यवसाई और उद्योगपति, तो उन्होंने कहा कि इस प्रदेश के बड़े-बड़े उद्योगपति इस काम को अंजाम दे रहे हैं और मेरे पास भी ऑफर आया था. इसके अलावा श्योपुर जिले के विधायक बाबू जंडेल के पास भी ऑफर आया है. लेकिन हमने इसे ठुकरा दिया है.

'बीजेपी के नेताओं को है मुझसे डर'

कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने यह भी खुलासा किया कि भाजपा के लोग मुझे सीधे संपर्क नहीं कर रहे क्योंकि, उन्हें पता है कि मैं उनका नाम सार्वजनिक कर दूंगा. मैंने पहले भी संपर्क करने वालों के नाम सार्वजनिक कर दिए थे. उसके बाद से वह मुझसे प्रत्यक्ष रूप से दूर रहते हैं और अब उद्योगपतियों के माध्यम से प्रदेश में सरकार को स्थाई तो देना चाहते हैं क्योंकि 28 विधानसभा सीटों में हुए उप चुनाव में बीजेपी को जीत नहीं मिल रही है.

पीसीसी चीफ कमलनाथ के घर होगी बैठक

ऐसे में वह और विधायक तोड़कर भाजपा में शामिल करना चाहते हैं, ताकि उनकी सरकार प्रदेश में स्थायित्व पा सके, लेकिन कांग्रेस पार्टी अब उनके मंसूबों को पूरे नहीं होने देगी और 11 नवंबर को पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर होने वाली बैठक में इसके लिए विस्तार से रणनीति बनाई जा रही है.

मुरैना। प्रदेश में एक बार फिर हॉर्टट्रेडिंग को लेकर सियासी उबाल आया है, इसी बीच सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने बीजेपी और प्रदेश सरकार पर बिचौलियों के माध्यम से कांग्रेस विधायकों को तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, भाजपा दलालों के माध्यम से कांग्रेसी विधायकों को 50 से 100 करोड़ रुपए तक के ऑफर दे रही है.

विधायक बैजनाथ कुशवाहा

विधायक ने अपने बयान में कहा, 'बिचौलियों ने मुझे भी संपर्क किया था और न केवल मुझे बल्कि मेरे साथ ही कार्यकर्ताओं को भी 25-25 लाख रुपए का ऑफर दिया, जिसे मैंने स्वीकार नहीं किया है. विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने यह भी बताया कि पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा मतगणना के ठीक दूसरे दिन 11 नवंबर को शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी.'

जब विधायक से पूछा गया कि बीजेपी के कौन से नेता कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता प्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस को संपर्क नहीं कर रहे हैं. लेकिन उनके दलाल कांग्रेस विधायकों को लगातार संपर्क कर बड़ी-बड़ी धनराशि ऑफर कर रहे हैं.

यह भी पढ़े- एमपी उप चुनाव के परिणाम से पहले बीजेपी का दावा, संपर्क में कांग्रेस के कई विधायक

'उद्योगपति बने हैं बीजेपी के दलाल'

जब विधायक से पूछा गया कि इन दलालों के रूप में काम करने वाले क्या प्रशासनिक अधिकारी हैं या व्यवसाई और उद्योगपति, तो उन्होंने कहा कि इस प्रदेश के बड़े-बड़े उद्योगपति इस काम को अंजाम दे रहे हैं और मेरे पास भी ऑफर आया था. इसके अलावा श्योपुर जिले के विधायक बाबू जंडेल के पास भी ऑफर आया है. लेकिन हमने इसे ठुकरा दिया है.

'बीजेपी के नेताओं को है मुझसे डर'

कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने यह भी खुलासा किया कि भाजपा के लोग मुझे सीधे संपर्क नहीं कर रहे क्योंकि, उन्हें पता है कि मैं उनका नाम सार्वजनिक कर दूंगा. मैंने पहले भी संपर्क करने वालों के नाम सार्वजनिक कर दिए थे. उसके बाद से वह मुझसे प्रत्यक्ष रूप से दूर रहते हैं और अब उद्योगपतियों के माध्यम से प्रदेश में सरकार को स्थाई तो देना चाहते हैं क्योंकि 28 विधानसभा सीटों में हुए उप चुनाव में बीजेपी को जीत नहीं मिल रही है.

पीसीसी चीफ कमलनाथ के घर होगी बैठक

ऐसे में वह और विधायक तोड़कर भाजपा में शामिल करना चाहते हैं, ताकि उनकी सरकार प्रदेश में स्थायित्व पा सके, लेकिन कांग्रेस पार्टी अब उनके मंसूबों को पूरे नहीं होने देगी और 11 नवंबर को पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर होने वाली बैठक में इसके लिए विस्तार से रणनीति बनाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.