मुरैना। जिले के दिमनी के विधायक गिर्राज दंडोतिया आए दिन अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते है. हाल ही में उन्होंने हेलमेट को लेकर बरती जा रही सख्ती पर ही सवाल उठा दिया, जिस पर सूबे की सियासत गर्म हो गई है, बीजेपी के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ने उनके बयान पर निशाना साधा है, सिरकवार ने कहा कि 'कांग्रेस सरकार लंगड़ी है और उसके विधायक पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं'.
दरअसल दंडोतिया ने हेलमेट को लेकर की जा रही पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा था, कि बाइक सवारों को हेलमेट पहनना चाहिए या नहीं, ये उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए, जिस पर भाजपा के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ने कहा कि हेलमेट को लेकर की जा रही सख्ती से दुर्घटनाओं में कमी आई है. बहुत से लोग हेलमेट ना लगाने के वजह से अपने जीवन से हाथ धो बैठते हैं. उन्होंने कहा कि ना जाने कांग्रेस सरकार के विधायकों को क्या हो गया है, जो वे इस तरह के बयान दे दे रहे हैं.
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने विधायक के बयान का बचाव करते हुए कहा कि गिर्राज दंडोतिया ने लोकल मे आने-जाने वाले वाले लोगों को हेलमेट पहनने से छूट देने की बात कही है, विधायक का जनता से सीधा संपर्क होने कारण उन्होंने जनता की बात विधानसभा में रखी है.
हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि कोई भी कार्रवाई कानून के दायरे में रहकर की जाती है, बढ़ते हदसों को मद्देनजर रखते हुए हेलमेट पहनना जरुरी किया गया है.