ETV Bharat / state

MPPSC की 'आंसर की' पर फिर विवाद, एक सवाल के 3 विकल्प सही बताए - MPPSC CONTROVERSY

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 की 'आंसर की' जारी की है, लेकिन इस पर सवाल उठने लगे हैं.

MPPSC Controversy
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवाल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 12 hours ago

इंदौर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 15 दिसंबर को आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा 2024 की 'आंसर की' जारी की है. विभिन्न विषयों की 'आंसर की' जारी होने के बाद एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है. आयोग द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी में कई प्रश्नों के 2 या 2 से अधिक विकल्पों को सही माना गया है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि एमपीपीएससी को कार्यप्रणाली संदेह के दायरे में आई हो.

कई प्रश्नों के दो विकल्पों को सही दिखाया

बता दें कि सहायक प्राध्यापक भर्ती के लिए राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विषयों का एग्जाम हुआ. आयोग ने अब इस परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की है. इसमें विधि विषय की उत्तर कुंजी में एक प्रश्न के 3 विकल्पों को सही माना गया है. बता दें कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अलग-अलग विषयों की जारी की गई उत्तर कुंजी में कई प्रश्न पत्र ऐसे हैं, जिनमें प्रश्नों के दो विकल्पों को सही माना गया है.

हाल ही में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान भी उठी थी मांग

इससे पहले भी आयोग द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी पर सवाल खड़े होते रहे हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. 4 दिन तक यह प्रदर्शन जारी रहा. प्रदर्शन के दौरान आयोग से छात्रों ने सही प्रश्न पत्र जारी करने और प्रश्नों के सत्यापन की मांग की. अब उत्तर कुंजी में भी यही हालात बन रहे हैं.

क्या बोले एमपीपीएसी एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स

एमपीपीएससी के अभ्यर्थी छात्र अमित और पवन के अनुसार "आयोग की पूर्व परीक्षाओं में भी प्रश्न और उत्तर कुंजी विवादों में रही है. कई बार आपत्तियों के बाद आयोग ने प्रश्न डिलीट किए हैं. वहीं, एक बार फिर आयोग के उत्तर कुंजी में एक प्रश्न के 3 विकल्प सही दिखाना हैरान कर रहा है."

इंदौर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 15 दिसंबर को आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा 2024 की 'आंसर की' जारी की है. विभिन्न विषयों की 'आंसर की' जारी होने के बाद एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है. आयोग द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी में कई प्रश्नों के 2 या 2 से अधिक विकल्पों को सही माना गया है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि एमपीपीएससी को कार्यप्रणाली संदेह के दायरे में आई हो.

कई प्रश्नों के दो विकल्पों को सही दिखाया

बता दें कि सहायक प्राध्यापक भर्ती के लिए राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विषयों का एग्जाम हुआ. आयोग ने अब इस परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की है. इसमें विधि विषय की उत्तर कुंजी में एक प्रश्न के 3 विकल्पों को सही माना गया है. बता दें कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अलग-अलग विषयों की जारी की गई उत्तर कुंजी में कई प्रश्न पत्र ऐसे हैं, जिनमें प्रश्नों के दो विकल्पों को सही माना गया है.

हाल ही में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान भी उठी थी मांग

इससे पहले भी आयोग द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी पर सवाल खड़े होते रहे हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. 4 दिन तक यह प्रदर्शन जारी रहा. प्रदर्शन के दौरान आयोग से छात्रों ने सही प्रश्न पत्र जारी करने और प्रश्नों के सत्यापन की मांग की. अब उत्तर कुंजी में भी यही हालात बन रहे हैं.

क्या बोले एमपीपीएसी एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स

एमपीपीएससी के अभ्यर्थी छात्र अमित और पवन के अनुसार "आयोग की पूर्व परीक्षाओं में भी प्रश्न और उत्तर कुंजी विवादों में रही है. कई बार आपत्तियों के बाद आयोग ने प्रश्न डिलीट किए हैं. वहीं, एक बार फिर आयोग के उत्तर कुंजी में एक प्रश्न के 3 विकल्प सही दिखाना हैरान कर रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.